Advertisment

CPL 2019: क्रिस गेल के तूफानी शतक पर भारी पड़ी डेवॉन थॉमस और इविन लुइस की आंधी, 18.5 ओवर में बना दिए 242 रन

क्रिस गेल ने 62 गेंदों पर 116 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे. थॉमस ने 40 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 71 रन बनाए जबकि इविन लुइस ने सिर्फ 18 गेंदों में ही 53 रन बना दिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
CPL 2019: क्रिस गेल के तूफानी शतक पर भारी पड़ी डेवॉन थॉमस और इविन लुइस की आंधी, 18.5 ओवर में बना दिए 242 रन

image courtesy: Cric_phile/ Twitter

Advertisment

वेस्टइंडीज में जारी कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 7वें मैच में क्रिस गेल के तूफानी शतक के बावजूद सैंट किट्स एंड नेवीस पैट्रिऑट्स ने जमैका तालावाह्स को 4 विकेट से हरा दिया. सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क मैदान पर खेले गए इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई. मैच में कुल 37 छक्के और 32 चौके लगे. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई जमैका की टीम ने क्रिस गेल के तूफानी शतक के बदौलत स्कोरबोर्ड पर 241 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर टांग दिया. क्रिस गेल ने 62 गेंदों पर 116 रनों की आतिशी पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 7 चौके शामिल थे.

ये भी पढ़ें- मजाक बनकर रहा गया इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, जानें टीम के घटिया प्रदर्शन पर क्या बोले केविन पीटरसन

गेल के अलावा चैडविक वॉल्टन ने 36 गेंदों पर 73 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 3 चौके लगाए. गेल और वॉल्टन के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बढ़िया स्कोर नहीं किया. आंद्रे रसेल सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. जमैका ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए. जमैका द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की टीम ने मैदान पर आते ही बमबारी शुरू कर दी. सेंट किट्स के दोनों सलामी बल्लेबाज डेवॉन थॉमस और इविन लुइस ने सिर्फ 5.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी कर ली.

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: 'घटिया' कप्तानी के बाद भी दबाव में नहीं जो रूट, इंग्लैंड के कोच ने दिया बड़ा बयान

थॉमस ने 40 गेंदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से 71 रन बनाए जबकि इविन लुइस ने सिर्फ 18 गेंदों में ही 53 रन बना दिए. लुइस की पारी में 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे. लुइस द्वारा 17 गेंदों में ठोका गया अर्धशतक, सीपीएल का इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बन गया है. इनके अलावा लॉरी इवंस ने 20 गेंदों में 41 रन, फेबियन ऐलेन ने 15 गेंदों में 37 रन और शामर्ह ब्रूक्स ने 15 गेंदों में 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. सेंट किट्स ने 7 गेंदें बाकी रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर लिया. पूरे मैच में जमैका के ओशेन थॉमस ने ही सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Cricket News Chris Gayle Sports News Caribbean Premier League CPL evin lewis CPL 2019 Chadwick Walton Devon Thomas
Advertisment
Advertisment
Advertisment