एक तरफ भारत में आईपीएल 2020 (IPL 2020) की तैयारी हो रही है, वहीं दूसरी ओर आज से कैरेबियन प्रीमियर लीग (caribbean premier league 2020) शुरू हो रही है. इसका पहला मैच आज खेला जाएगा. कैरेबियन प्रीमयर लीग (CPL 2020) के साथ ही आज से T20 लीग का आगाज भी कोरोना वायरस के बाद होने जा रहा है. यह क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी और अच्छी खबर है. कैरेबियन प्रीमियर लीग आज से शुरू हो रही है और इसका फाइनल 10 सितंबर का खेला जाएगा, इसके करीब नौ दिन बाद ही 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 को भारत में करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
आज कैरेबियन प्रीमियर लीग का पहला मैच होगा. CPL का 8वां सीजन 24 दिनों तक चलेगा और इसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यात्रा से बचने के लिए सीपीएल 2020 का पूरा सीजन केवल दो क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगा. सीजन के सभी मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी और क्वींस पार्क ओवल में होंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच आज यानी 18 अगस्त को तीन बार की चैंपियन त्रिनिबागो नाइट राउडर्स (Trinbago Knight Riders) और 5 बार की फाइनलिस्ट गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच होगा. लेकिन आज कुल दो मैच खेले जाएंगे, दूसरा मैच बारबाडोस ट्राइडेंटस और सैंट किटस नेविस पैट्रियटस के बीच होगा. टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच आठ सितंबर को खेले जाएंगे और 10 सितंबर को सीपीएल 2020 का फाइनल मैच खेला जाएगा. सीपीएल के आयोजकों ने सीजन को काफी सोच-समझ के निर्धारित किया है, ताकि खिलाड़ी सीपीएल के बाद आईपीएल के 13वें सीजन में भी हिस्सा ले सकेंगे.
यह भी पढ़ें ः आशीष नेहरा ने कहा, 22 साल के ऋषभ पंत में धोनी से ज्यादा प्रतिभा
कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग : त्रिनिबागो नाइट राउडर्स (Trinbago Knight Riders) और गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के बीच आज मैच होगा, जिसका लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्टस 1 एचडी पर देख सकते हैं. साथ ही मैच का लाइव टेलीकास्ट फैनकोड एप पर भी किया जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा, यानी जिस वक्त आईपीएल के मैच होते थे, उसी वक्त सीपीएल के भी मैच होंगे. इसके अलावा आज एक और मैच होगा जो बारबाडोस ट्राइडेंटस और सैंट किटस नेविस पैट्रियटस के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम तीन बजे से शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें ः बड़ा खुलासा: विश्व कप 2011 जीतने के बाद जाने वाली थी धोनी की कप्तानी, लेकिन....
BREAKING: Hero CPL 2020 Fixtures announced! Read More: https://t.co/eaY4urkgKK #CPL20 #cricketplayedlouder pic.twitter.com/LHuSp1lzYg
— CPL T20 (@CPL) July 27, 2020
सीपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल
18 अगस्त: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स
19 अगस्त: बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, जमैका तलवाह्स बनाम सेंट लूसिया जूक्स
20 अगस्त : गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स, सेंट लूसिया जोक्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स
21 अगस्त : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम जमैका तलवाह
22 अगस्त : सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम सेंट लूसिया जूक्स, गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स बनाम जमैका तलवाह
23 अगस्त: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स, गयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम सेंट लूसिया जूक्स
25 अगस्त: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स
26 अगस्त: जमैका तलवाह्स बनाम गयाना अमेज़न वॉरियर्स, सेंट लूसिया जूक्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
27 अगस्त: बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम जमैका तलवाह, सेंट लूसिया जूक्स बनाम सेंट किट्स
28 अगस्त: गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
29 अगस्त: बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम जमैका तलवाह
30 अगस्त: बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम सेंट लूसिया जूक्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स
1 सितंबर: जमैका तलवाह्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स,
2 सितंबर: गयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स, ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
3 सितंबर: सेंट लूसिया जूक्स बनाम गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स, जमैका तलवाह्स बनाम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स
4 सितंबर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स बनाम गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स
5 सितंबर: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम सेंट लूसिया जूक्स, जमैका तलवाह बनाम बारबाडोस ट्राइडेंट्स
6 सितंबर: सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट लूसिया जोक्स बनाम जमैका तलवाह
8 सितंबर: सेमीफाइनल 1, सेमीफाइनल 2
10 सितंबर: फाइनल
Source : Sports Desk