Advertisment

CPL 2020 : शाहरुख खान और प्रीती जिंटा की टीम ने जीते मैच

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके बारबाडोस ट्रिडेंट को 19 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपना विजय अभियान जारी रखा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
cpl trophy

CPL 2020( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

Caribbean Premier League 2020 : ट्रिनबागो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके बारबाडोस ट्रिडेंट (Barbados Trident) को 19 रन से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) (CPL 2020) में अपना विजय अभियान जारी रखा. ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर तीसरे नंबर पर उतरे कोलिन मुनरो ने 30 गेंद में 50 रन बटोर कर तेज शुरुआत की, जबकि डेरेन ब्रावो (54) और कीरोन पोलार्ड (41) ने इसे बरकरार रखा. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे उनकी टीम तीन विकेट पर 185 रन बनाने में सफल रही. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 शेड्यूल, पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स!

इसके जवाब में जॉनसन चार्ल्स के 33 गेंदों पर 52 रन और शाई होप के 38 गेंदों पर 36 रन ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. कप्तान जैसन होल्डर ने 34 और एशले नर्स ने 21 रन बनाकर 45 रन की साझेदारी की लेकिन टीम छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाई.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : 10 सेकेंड के विज्ञापन के लिए स्‍टार इंडिया लेगा इतने लाख रुपये!

एक दूसरे मैच में रोस्टन चेज के लगातार दूसरे अर्धशतक और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से सेंट लूसिया जॉक्स ने गयाना अमेजॉन वारियर्स को 10 रन से हराया. चेज ने 66 रन बनाए जिससे जॉक्स ने सात विकेट पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया. मोहम्मद नबी (19) और जेवेल ग्लेन (19) ने भी बल्लेबाजी में योगदान दिया, इसके जवाब में निकोलस पूरण ने 49 गेंदों पर 68 रन बनाकर वारियर्स की उम्मीदें बनाए रखी. अमेजॉन वारियर्स को अंतिम ओवर में 13 रन चाहिए थे. चेमार होल्डर ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और वारियर्स को आठ विकेट पर 134 रन तक पहुंचने दिया. चेमार होल्डर ने केवल दो रन दिए और इस बीच दो विकेट भी लिए जिससे जॉक्स लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा. स्कॉट कुगलीन ने तीन और केसरिक विलियम्स ने दो विकेट लिए.

Source : Bhasha

shahrukh khan शाहरुख खान Preeti jinta सीपीएल CPL Season 8 CPL 2020 CPL 2020 Full Schedule कैरेबियन प्रीमियर लीग प्रीती जिंटा
Advertisment
Advertisment