आस्ट्रेलिया के नव नियुक्त कोच जस्टिन लैंगर ने टीम की कमान संभालने के बाद टीम के पूर्व कोच डैरन लेहमन ने कहा कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम सुरक्षित हाथों में है।
बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते लेहमन ने सीरीज के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद पहली बार उन्होंने मीडिया से बात की।
लेहमन ने वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत करते हुए कहा,’जस्टिन लैंगर को कोच के पद पर देखकर मैं काफी संतुष्ट हुआ कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। उन्हें विश्व का सबसे अच्छा काम मिला है। मैं जानता हूं कि यह वो काम है जिसे मैं हर पल मिस करता हूं क्योंकि मैंने इस काम के हर एक पल से प्यार किया।‘
जस्टिन लैंगर ने कोच पद की जिम्मेदारी संभालते ही अपनी मंशा साफ कर दी है।
उन्होंने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम को महानता का शिखर हासिल करना है तो उसे भारत को उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करनी होगी।
यह भी पढ़ें: काउंटी में 'सरे' के लिए खेलेंगे विराट, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच करेंगे मिस
उन्होंने कहा,’ ऑस्ट्रेलिया की टीम को तभी महान कहा जाएगा जब वह भारत में टेस्ट सीरीज जीत पाएगी। यह माउंट एवरेस्ट पर फतह करने जैसा होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली बार 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी।‘
बता दें कि 2004 में हुई टेस्ट सीरीज में लैंगर भी टीम का हिस्सा थे।
लैंगर का मानना है कि भारत में जीत से भावनात्मक रूप से टूट चुकी राष्ट्रीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
लैंगर के सामने कई बड़े टूर्नामेंटों की चुनौती है लेकिन उनके लिए भारतीय उपमहाद्वीप के दौरे को सबसे बड़ी चुनौती मानते है।
लैंगर ने कहा, ‘ हमें वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और दो एशेज सीरीज में खेलना है। जब मैं इस बारे में सोचता हूं तो नर्वस हो जाता हूं। कुछ बड़े टूर्नामेंट होने हैं।’
लैंगर ने माना कि ऑस्ट्रेलिया जब इस साल भारत सहित कई अन्य टीमों की मेजबानी करेगा तो उन्हें पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप कप्तान डेविड वॉर्नर की कमी खलेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 11: आखिर खुल गया मिस्ट्री गर्ल का राज, इस खिलाड़ी की वजह से आती हैं नजर
Source : News Nation Bureau