Advertisment

T20 विश्व कप को लेकर क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया ने खड़े किए हाथ, भारत आस्‍ट्रेलिया सीरीज भी संकट में

इस साल के आखिर में आस्‍ट्रेलिया में होने वाला T20 विश्‍व कप अगर नहीं हुआ तो इसी दौरान आईपीएल होगा. यह अब करीब करीब तय हो गया है. जहां एक ओर आईसीसी ने अभी तक T20 विश्‍व कप को लेकर तस्‍वीर साफ नहीं की है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
bcci

bcci( Photo Credit : gettyimages)

Advertisment

इस साल के आखिर में आस्‍ट्रेलिया में होने वाला T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) अगर नहीं हुआ तो इसी दौरान आईपीएल (IPL 2020) होगा. यह अब करीब करीब तय हो गया है. जहां एक ओर आईसीसी (ICC) ने अभी तक T20 विश्‍व कप को लेकर तस्‍वीर साफ नहीं की है, वहीं क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया (CA) लगातार इसे न करा पाने के संकेत दे रहा है. हालांकि क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया की ओर से अब तक साफ तौर पर तो इन्‍कार नहीं किया गया है, लेकिन जो बयान सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि वहां अभी विश्‍व कप होने की संभावना नहीं है. लेकिन इसी दौरान भारत को आस्‍ट्रेलिया (India Vs Australia) का दौरा भी करना है. अब ताजा खबर ये है कि अगर T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) नहीं हुआ तो भारत का आस्‍ट्रेलिया दौरा भी टल जाएगा. हो सकता है कि भारत में इसी दौरान आईपीएल हो और आईपीएल के बाद ही भारतीय टीम आस्‍ट्रेलिया का दौरा करे. हालांकि इस पूरी कहानी में बहुत से किन्‍तु परन्‍तु हैं, इसको लेकर अभी तस्‍वीर साफ होना बाकी है. 

यह भी पढ़ें ः T20 विश्‍व कप को लेकर आस्‍ट्रेलिया में हड़कंप, इस बड़े अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित T20 विश्व कप का होना वास्तविकता से परे है. एडिंग्स के इस बयान से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अक्टूबर में प्रस्तावित तीन मैचों की T20 सीरीज भी प्रभावित हुई है. ऐसे में आईपीएल को देखते हुए बीसीसीआई को इस बात को लेकर आशावादी है कि T20 सीरीज का कार्यक्रम को फिर से तय करना कोई मुद्दा नहीं होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा कि अगर T20 विश्व कप वास्तव में रद हुआ तो बोर्ड निश्चित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी करने के लिए उस विंडो का उपयोग करेगा. साथ ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज की योजना इस तरह से बनाई जा सकती है कि यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले या फिर वनडे के बाद हो सकती है.

यह भी पढ़ें ः T20 विश्‍व कप में फंसा इस क्रिकेटर का करियर, जानिए संन्‍यास को लेकर क्‍या कहा

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, अगर T20 विश्व कप नहीं हुआ, जैसा कि ऐसा लग रहा है तो अक्टूबर में आस्ट्रेलिया का दौरा करना व्यावहारिक नहीं होगा और फिर हम आईपीएल के बाद दौरा कर सकते हैं, अगर उस अवधि के दौरान आईपीएल का आयोजन वास्तव में होता है. उन्होंने कहा, अगर आईपीएल नहीं होता है तो यह भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को प्रभावित करेगा. जहां तक भारत का संबंध है तो बीसीसीआई को राजस्व सुनिश्चित करना होगा ताकि घरेलू खिलाड़ी इस साल पैसा कमा सकें. यह केवल भारत से संबंधित परिदृश्य है. अन्य बोडरें के पास भी उनके मुद्दे हैं.

यह भी पढ़ें ः टीम इंडिया का सर्वश्रेष्‍ठ फील्‍डर है ये खिलाड़ी, एमएस धोनी पर क्‍या बोले स्‍टीव स्‍मिथ

सीए के चेयरमैन एडिंग्स पहले ही कह चुके हैं कि कोविड-19 महामारी के बीच इस साल अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी 20 विश्व कप का होना 'वास्तविकता से परे' है. आईसीसी टी 20 विश्व कप का आयोजन इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसके आयोजन पर खतरे के बादल मंडरा रहा है. एडिंग्स ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, आधिकारिक तौर पर इस टूनार्मेंट को इस साल के लिए स्थगित या रद्द नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, हम 16 देशों को आस्ट्रेलिया में लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर देशों में कोरोना वायरस के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में मुझे लगता है कि यह वास्तविकता से परे हैं या फिर यह बहुत, बहुत मुश्किल होने वाला है.

यह भी पढ़ें ः अजीत अगरकर बोले, अगर खिलाड़ी कोरोना संक्रमित नहीं है तो लार के इस्तेमाल की छूट मिलनी चहिए

आईसीसी की 10 जून को हुई पिछली बैठक टी-20 विश्व कप के फैसले को अगले महीने तक के लिए टाल दिया गया था. इस बीच, बीसीसीआई पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि अगर टी 20 विश्व कप स्थगित होता है तो वह आईपीएल के आयोजन पर विचार करेगा.

Source : IANS/News Nation Bureau

bcci ICC india vs australia ca ICC T20 World Cup 2020 T20 World Cup 2020
Advertisment
Advertisment