आस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में जल्‍द हो सकती है क्रिकेट की वापसी, जानिए कैसे

कोरोना वायरस के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है और कहीं भी क्रिकेट नहीं हो रहा है. हालांकि अभी तक क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कब क्रिकेट शुरू होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
cricket corona

जल्‍द शुरू हो सकता है क्रिकेट मैच( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कारण इस वक्‍त पूरी दुनिया में क्रिकेट रुका हुआ है और कहीं भी क्रिकेट नहीं हो रहा है. हालांकि अभी तक क्रिकेट को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कब क्रिकेट शुरू होगा, लेकिन इतने लंबे समय से क्रिकेट बंद है, इसलिए लगभग सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड भी एक दूसरे के साथ बात कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस माहौल में क्रिकेट दोबारा कैसे शुरू किया जाए. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक आईपीएल (IPL 2020) तो पहले ही लंबे समय तक के लिए टाल दिया गया है, लेकिन अब तो T20 विश्‍व कप (T20 World Cup) भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.  वहीं अगर दो देशों के बीच होने वाली सीरीज की बात की जाए तो वह भी फिलहाल संकट में है. 

यह भी पढ़ें ः युवराज सिंह ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के बारे में कह दी बड़ी, आप भी चौंक जाएंगे

कोरोना वायरस महामारी के कारण पूर्व निर्धारित अंतरराष्ट्रीय दौरे नहीं होने के कारण आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड आपस में लगातार मैच खेलने की संभावना तलाश रहे हैं. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सरकारें यात्रा के लिए गलियारा खोलने की योजना बना रही हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष केविन रॉबर्ट्स के साथ क्रिकेट मैचों की संभावना पर चर्चा की. डेविड वाइट ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ से कहा, मैंने इस बारे में केविन रॉबर्ट्स के साथ बात की है. अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा.

यह भी पढ़ें ः लॉकडाउन के बीच कोहली और टीम का ध्यान स्ट्रेंथ, कंडीशनिंग और रिहैब पर

सीईओ डेविड वाइट ने कहा, आगे बढ़ते हुए यह कुछ मौके देगा लेकिन मुझे लगता है कि महत्वपूर्ण यह है कि हम अपना दिमाग खुला रखें और लचीलापन दिखाएं जिससे कि मौका मिलने पर हम उसका फायदा उठा सकें. डेविड वाइट ने कहा, हमने विशेष रूप से किसी चीज पर बात नहीं की है. हमने एक-दूसरे के खिलाफ खेलने की संभावना पर बात की है. इंडियन प्रीमियर लीग के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने, बांग्लादेश के टेस्ट दौरे के रद होने और जुलाई में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के मैचों के दौरे के भी रद्द होने की आशंका के बीच आस्ट्रेलिया को इन सर्दियों में क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलेगा. आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन पर भी अनिश्चितता है. न्यूजीलैंड का घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र भी अनिश्चित है जिसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज जबकि श्रीलंका को सीमित ओवरों के मैचों के लिए उसके यहां आना है. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मार्च में तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे थे जब कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को रद करना पड़ा. पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला गया था.

(इनपुट भाषा)

Source : Sports Desk

Cricket News corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment