Cricket News : एक तरफ कुछ क्रिकेट मैच खेलने वाले क्रिकेटर ऐशो आराम से भरी लग्जरी जिंदगी बिताते हैं, वहीं श्रीलंका को 1996 के वर्ल्ड कप में जिताने वाला क्रिकेटर इस समय श्रीलंका की सड़कों पर लोगों को चाय, नाश्ता बांट रहा है. बात हो रही है श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा की. कमाल की बात चाय, नाश्ता बांटने से ये मत समझिएगा कि वह खुद किसी आर्थिक संकट में फंसे हैं. इसकी वजह कुछ और है. बता दें कि रोशन महानामा ने श्रीलंका की ओर से चार बार वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया. उन्होंने 1986 में श्रीलंका की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने साल 1987, 1991, 1996 और 1999 के वर्ल्ड कप में भाग लिया. साल 1999 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया.
इसे भी पढ़ें : Rahul Teotia : भारतीय टीम में शामिल होने के लिए राहुल तेवतिया को छोड़ना होगा ट्वीटर !
इस समय वह श्रीलंका में सड़कों पर चाय और खाने-पीने का सामान बांटने के कारण चर्चा में हैं. दरअसल, इस समय श्रीलंका में आर्थिक संकट चल रहा है. तमाम लोग राशन, पेट्रोल आदि के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में रोशन महानामा ने अपने साथियों से संग जरूरतमंद लोगों को चाय, खाना आदि बांटना शुरू किया है. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसी के साथ उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लोगों से अपील की है कि वह उन्हें तमाम सामान दे सकते हैं, जो जरूरतमंदों को बांटने में प्रयोग की जाएंगी.
रोशन महानामा का यह काम चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उनके इस जज्बे की प्रशंसा कर रहे हैं. तमाम मीडिया न्यूज में भी उनके इस काम की तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं.