दिल्ली टीम की हाल में समाप्त हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में कप्तानी करने वाले नीतीश राणा ने आगामी रणजी ट्रॉफी सत्र के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. राणा का सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा था जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण रन बनाने के अलावा विकेट भी झटके थे. उनका ध्यान अब खेल के लम्बे प्रारूप पर लग गया है. रणजी ट्रॉफी की शुरूआत 13 दिसम्बर से हो रही है और दिल्ली का पहले दिन महाराष्ट्र से मुकाबला होना है. नीतीश राणा आईपीएल में कोलकाता की टीम से खेलते हैं.
रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र के बारे में बात करते हुए राणा ने कहा, रणजी ट्रॉफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और अब मेरा ध्यान अच्छा प्रदर्शन करने और अपनी टीम को इसे जीतने में मदद देने पर केंद्रित हो गया है. ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है और हम ट्रेनिंग में कई घंटे लगा रहे हैं. रणजी ट्रॉफी लम्बा सत्र है और हम इसके लिए सत्र के दौरान पूरी फिटनेस में रहना चाहते हैं.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS