Cricket Record : बल्लेबाजी किसी भी टीम की जान होती है. अगर कोई भी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाती है तो फिर गेंदबाज के पास स्कोर का बचाव करने का मौका कम हो जाता है. दुनिया में एक से एक धाकड़ बल्लेबाज है. जो अपनी बल्लेबाजी की शैली से सभी का दिल जीत लेता है. ये तो रही एक बल्लेबाज की बात. लेकिन जब कोई ऐसी बल्लेबाजी कर जाए जिसका रिकॉर्ड 137 साल तक चलता रहे तो आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां. और ये रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है. दरअसल ये रिकॉर्ड बनाया है इंग्लैंड के वाल्टर रीड ने. रिकॉर्ड ये कि वाल्टर रीड ने 10वें नंबर पर उतरकर सबसे ज्यादा रन बना दिए. वाल्टर रीड इंग्लैंड के लिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन उन्होंने 1884 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10वें नंबर पर उतरकर 117 रन बना दिए. जो अभी तक रिकॉर्ड बना हुआ है. इसके बाद कई बल्लेबाजों ने शतक तो लगाया इस नंबर पर लेकिन वाल्टर रीड का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. वाल्टर रीड ने अपने करियर में 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इस पारी के लिए वाल्टर रीड ने 155 गेंदें खेलीं जिसमें 20 चौक्के शामिल थे.
वाल्टर रीड ने 117 रन सिर्फ 2 घंटे में ही बना डाले. साथ ही इस पारी के बदौलत वाल्टर रीड ने अभी तक की इंग्लैंड की तरफ से 9वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी कर ली. जो एशेज में अभी तक अपने आप में रिकॉर्ड है. 1893 में वाल्टर रीड को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया.
Source : Sports Desk