Cricket Record: भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलता है. इसलिए हमारे पास दुनिया के टॉप स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं, जिनकी फिरकी में फंसकर अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी अपना विकेट गंवा देते हैं. लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे विदेशी स्पिन गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत में आकर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. यकीन मानिए इन स्पिनर्स ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया...
भारत में आकर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने वाले स्पिनर्स
एजाज पटेल
जब भी भारत में आकर प्रदर्शन करने वाले स्पिनर्स की बात होगी, तो उसमें न्यूजीलैंड के एजाज पटेल का नाम जरूर आएगा. वह 2021 में कीवी टीम के साथ भारत दौरे पर आए थे. मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने इतिहास रचते हुए एक पारी में 10 विकेट झटक लिए थे. वह एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने.
एजाज ने अकेले 47.5 ओवर में 119 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, उनके इस खतरनाक प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम ने मुंबई में जीत हासिल करते हुए न्यूजीलैंड को धूल चटाई थी.
मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने हाल ही में भारत के होश उड़ाए. उन्होंने पुणे में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की, जहां पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटक लिए. उन्होंने अकेले ही मानो भारतीय बल्लेबाजों का सफाया करते हुए 13 विकेट झटक लिए. उनकी इस विकेटचटकाऊ गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी बिखर गई और टीम इंडिया मैच गंवा बैठी.
टॉम हार्टली
जनवरी 2024 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले ही मैच में भारत को हरा दिया था. उस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टली ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. पहली पारी में भले ही उन्हें 2 विकेट मिले हो, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए. इस तरह 9 विकेट चटकाकर भारत को मात देने में अहम भूमिका निभाई.
स्टीव ओ कीफे
2017 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ भारत दौरे पर आए स्टीव ओ कीफे ने भारतीय बल्लेबाजों की नींद उड़ा दी थी. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ 35 रन देकर 6 विकेट चटकाए. वहीं, फिर दूसरी पारी में उन्होंने फिर 35 रन दिए और 6 विकेट चटका लिए. इस तरह कुल 12 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले स्पिन गेंदबाज स्टीव भी भारत में आकर शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर्स की लिस्ट में शुमार हैं.
मोंटी पनेसर
इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने अपने खेलने के दिनों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी तंग किया. 2012 में भारत दौरे पर आए पनेसर ने वानखेड़े की पिच पर कमाल की गेंदबाजी की थी.
पहली पारी में उन्होंने 47 ओवर फेंके, जिसमें 129 रन देकर 5 विकेट लिए, फिर दूसरी पारी में 22 ओवर फेंके, जिसमें 81 रन देकर 6 विकेट चटका लिए. उन्होंने मुंबई टेस्ट में 10 विकेट लिए और भारत को उस मैच में हराने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'कोहली को वापस जाकर घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए', दिनेश कार्तिक के बयान ने किया सबको हैरान