क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) को अभ्यास शुरू करने के लिये देश के खेल मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट गतिविधियां निलंबित हैं. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की गुरुवार को बैठक होगी जिसमें क्रिकेट बहाल करने की योजना पर चर्चा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- फैन ने भुवनेश्वर से पूछा- गर्लफ्रेंड की शादी होने वाली है, हालात को देखते हुए भुवी ने दिया ये शानदार जवाब
इसमें मुख्य चर्चा पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम की अभ्यास पर वापसी को लेकर होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने पिछले सप्ताह तीन टीमों की प्रदर्शनी प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया था क्योंकि उसे अभ्यास या खेलने के लिये मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली थी. दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के 1,38,000 से अधिक मामले पाये गये हैं जिनमें से 2,400 से अधिक की मौत हो चुकी है.
Source : Bhasha