क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका चाहता है सौरव गांगुली बनें आईसीसी चेयरमैन : ग्रीम स्मिथ

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी के चेयरमैन के पद के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम का समर्थन किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (फाइल फोटो)( Photo Credit : circle of cricket)

Advertisment

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के चेयरमैन के पद के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के नाम का समर्थन किया है. शंशाक मनोहर का आईसीसी चेयरमैन के तौर पर कार्यकाल इस महीने समाप्त हो जायेगा. स्मिथ की इस बात का समर्थन उनके मुख्य कार्यकारी अधिकारी जाक फॉल ने भी किया, जिन्होंने कहा कि उन्हें इस भारतीय के आईसीसी प्रमुख पद पर आने से कोई परेशानी नहीं हैं, हालांकि उन्हें अपने शीर्ष अधिकारियों से इसकी मंजूरी की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- बीबीएल में खेलने का फैसला अंतर्राष्ट्रीय कलेंडर पर निर्भर : डेविड वार्नर

मौजूदा हालात में ऐसा भी हो सकता है कि मनोहर का कार्यकाल दो महीने के लिये बढ़ा दिया जाये लेकिन स्मिथ का खुले तौर पर गांगुली का समर्थन करना नया मोड़ है क्योंकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स अब तक प्रबल दावेदार के तौर पर चल रहे थे. स्मिथ ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारे लिये सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर को आईसीसी के अध्यक्ष पद की भूमिका में देखना शानदार होगा. ’’

ये भी पढ़ें- साइ ने अभ्यास की मानक संचालन प्रक्रिया जारी की, इस विषय पर नहीं दी कोई जानकारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह खेल के लिये भी अच्छा होगा, यह आधुनिक खेल के लिये भी अच्छा होगा. वह इसे समझते हैं, वह उच्च स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं, उनका सम्मान किया जाता है और उनकी नेतृत्व क्षमता इसके लिये अहम होगी. ’’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के समर्थन से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने भी भारत के पूर्व कप्तान को आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिये सही व्यक्ति करार किया था.

ये भी पढ़ें- सिर्फ हार्दिक पांड्या से तुलना करुंगा तो अपना स्वाभाविक खेल नहीं दिखा पाउंगा: विजय शंकर

स्मिथ ने कहा कि गांगुली की खेल समझ विश्व संस्था के अध्यक्ष पद में उनकी मदद करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे खेल में कप्तानी आगे बढ़ने के लिये अहम होती है और मुझे लगता है कि उस स्तर का व्यक्ति इस पद पर बैठने वाले अन्य व्यक्ति की तुलना में आधुनिक खेल और आगे आने वाली चुनौतियों को बखूबी समझता है. ’’

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने सचिन तेंदुलकर को विराट कोहली से बेहतर वनडे बल्लेबाज बताया, जानें कैसे

गांगुली पिछले कुछ समय से ज्यादा बातचीत नहीं कर रहे हैं और भविष्य की योजनाओं को साझा करने को तैयार नहीं हैं, हालांकि तकनीकी रूप से बीसीसीआई अध्यक्ष पद से उनका कार्यकाल नये संविधान के हिसाब से जून में समाप्त हो रहा है जिसके अंतर्गत वह राज्य और राष्ट्रीय संस्था में अधिकारी के तौर पर लगातार छह वर्ष पूरे कर लेंगे. भाषा नमिता पंत पंत

Source : Bhasha

ICC Sourav Ganguly BCCI President Sourav Ganguly Cricket south africa Graeme Smith
Advertisment
Advertisment
Advertisment