Viral Video From Cricket Ground : क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जिसमें कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. कई बार आपने क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को आपस में झगड़ते, गुस्सा करते, यहां तक की गाली-गलौच करते भी देखा होगा. मगर, अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें रन आउट होने के बाद बल्लेबाज ने कुछ ऐसा किया, जिसके चलते उसके साथी बल्लेबाज का जबड़ा ही टूट गया. आइए दिखाते हैं आपको इसका वीडियो...
पटकने के चक्कर में हुआ बवाल
यदि बिना गलती के कोई बल्लेबाज रन आउट होता है, तो उसका गुस्सा होना काफी स्वाभाविक है. लेकिन गुस्से में अगर हम आपको कहें की किसी खिलाड़ी ने रन आउट होने के बाद अपने साथी बल्लेबाज का सिर फोड़ दिया है, तो आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा. मगर, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क बल्लेबाज रन आउट होने के बाद निराश होकर पवेलियन लौट रहा होता है. गुस्से में वह अपना बल्ला पटकता है, लेकिन बदकिस्मती से वो बैट हाथ से छूटकर हवा में लहरते हुए बल्लेबाजी छोर पर खड़े खिलाड़ी के जबड़े पर जा लगता है.
भले ही बल्लेबाज ने जानबूझकर साथी खिलाड़ी पर हमला ना किया हो, लेकिन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. ये वीडियो कहां का है, इसकी सही जानकारी तो नहीं है, लेकिन इसे देखकर कहना गलत नहींं होगा की ये किसी लोकल मैच का वीडियो है.
हेलमेट पहना होता तो बच जाता
क्रिकेट भी एक ऐसा ही खेल है, जिसमें सावधानी रखना बहुत जरूरी है. बल्लेबाजों को मैदान पर हेलमेट पहनने की हिदायत दी जाती है, लेकिन अक्सर देखा जाता है की स्पिनर्स का ओवर आते ही वह हेलमेट निकाल देते हैं. मगर, इस वीडियो में बल्लेबाज के साथ जो घटना हुई है, उसे देखकर ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की यदि उसने हेलमेट पहना होता, तो उसके साथ ये हादसा ना होता. इसलिए मैदान पर मौजूद रहते वक्त बड़े-बड़े खिलाड़ी अपनी सेफ्टी का ध्यान रखते हुए हेलमेट पहनते ही हैं.
Source : Sports Desk