क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कोविड-19 महामारी से पैदा हुई आर्थिक तंगी के कारण पूरी क्षेत्रीय क्रिकेट प्रणाली में फंड और वेतन देने में अस्थायी रूप से 50 प्रतिशत कटौती की घोषणा की. यह फैसला वित्तीय रणनीतिक सलाहकार समिति की सिफारिशों के बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक बोर्ड की टेली कांफ्रेस बैठक के बाद लिया गया.
ये भी पढ़ें- IPL 2015 में क्रिस गेल ने जड़ा था 5वां शतक, जानें 8वें सीजन में कितने बल्लेबाजों ने लगाई थी सेंचुरी
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बयान में कहा, ‘‘इस समय दुनिया भर में कोई भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है और काफी अनिश्चितता बनी हुई है कि नियमित रूप से क्रिकेट गतिविधियां कब शुरू होंगी. दुनियाभर में कई अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल संस्थानों की तरह क्रिकेट वेस्टइंडीज को भी आय में काफी नुकसान हो रहा है और हमारे परिचालन पर भी लंबे समय तक प्रभाव भी पड़ेगा.’’
ये भी पढ़ें- घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के लिए पूरे परिवार समेत घर में खाना बना रहे वीरेंद्र सहवाग, वायरल हुई तस्वीरें
इसमें कहा गया, ‘‘क्रिकेट वेस्टइंडीज के निदेशक बोर्ड ने उस योजना पर सहमति जतायी है जिससे हम भविष्य को सुरक्षित करने की उम्मीद कर सकते हैं और कम से कम हमसे जुड़े सभी लोगों को नौकरी की सुरक्षा तो प्रदान कर ही सकते हैं.’’
ये भी पढ़ें- VIDEO : शाहिद अफरीदी का दावा, यह भारतीय क्रिकेटर वाघा बार्डर पार कर गया था पाकिस्तान!
क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष स्केरिट ने कहा, ‘‘यह महामारी वेस्टइंडीज के प्रत्येक व्यक्ति को नुकसान पहुंचा रही है और स्टाफ और खिलाड़ियों के वेतन में कटौती करने का फैसला काफी मुश्किल था. ’’
Source : Bhasha