Advertisment

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने तक क्रिकेट अलग तरह का होगा, राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि जब तक कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक क्रिकेट उससे अलग होगा, जिसके प्रशंसक और स्‍टेकहोल्‍डर आदी हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
rahul dravid

राहुल द्रविड़ Rahul Dravid( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा है कि जब तक कोरोनावायरस (CoronaVirus) की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक क्रिकेट उससे अलग होगा, जिसके प्रशंसक और स्‍टेकहोल्‍डर आदी हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने सेनी टेन पिट शॉप के फेसबुक पेज पर कहा, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती और हमें पूरे विश्व को लेकर आत्मविश्वास नहीं हो जाता. मैं कोई मेडिकल प्रोफेशनल नहीं हूं, लेकिन जो मैंने सुना है, वायरस लंबे समय तक नहीं जाने वाला है, लेकिन एक समय ऐसा आएगा, जब हम इससे और अच्छी तरह निपट सकेंगे. उन्होंने कहा, तब तक क्रिकेट काफी अलग होने वाला है. मुझे लगता है कि क्रिकेट कई मायनों में जीवन की परछाई है, इसिलए मैं इसे प्रभावित हुए बिना नहीं देख पा रहा हूं.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट समाचार भारतीय टीम करेगी श्रीलंका दौरा! BCCI का ये है जवाब, आप भी जानिए

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि जिस तरीके से खेल खेला जाता है, जश्न मनाने से लेकर ड्रेसिंग रूम के तौर तरीकों तक सब कुछ प्रभावित होने वाला है. अगले महीने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और इसी के साथ कोविड-19 के बीच क्रिकेट की वापसी होगी. यह सीरीज बायो सिक्योर वातावरण में खेली जाएगी. राहुल द्रविड़ ने इसे लेकर कहा, यह सीरीज अच्छा परीक्षण साबित होगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि एक महीने के समय में क्या होता है. उम्मीद है कि यह आगे बढ़े और वह लोग सुरक्षा के साथ खेल सकें. यह हमें एक उदाहरण देगी कि चीजें कैसे हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें ः ICC की बैठक में क्‍यों नहीं हो सका T20 विश्‍व कप पर फैसला, जानिए यहां

कोविड-19 के कारण आईसीसी ने नए नियम भी लागू किए हैं और उनमें से एक है गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा पर बैन लगाना. इसे लेकर द्रविड़ ने कहा, काफी सारे लोग कह रहे हैं कि इंग्लैंड में अगर आप पसीने का इस्तेमाल करते हैं तो यह वही काम करेगा जो सलाइवा करता है. इसलिए गेंद को चमकाने से आपको रोका नहीं गया है. मेडिकल संबंधी लोगों ने कहा है कि वायरस पसीने के जरिए नहीं पहुंचेगा, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि अगर पीसना काम नहीं करता है तो क्या वो कुछ अतिरिक्त पदार्थ का उपयोग करने की मंजूरी देंगे या नहीं.

Source : IANS

Team India Rahul Dravid coronavirus covid19
Advertisment
Advertisment