बदल जाएगा क्रिकेट, अब इस्‍तेमाल की जा सकती है भारी गेंद, शेन वार्न ने दिया ऐसा सुझाव

कोरोना वायरस महामारी के बाद क्रिकेट खेलते समय गेंद को स्विंग कराने के लिए लार के उपयोग या कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने सुझाव दिया है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखें.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Shane Warne

शेन वार्न( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस महामारी (CoronaVirus epidemic) के बाद क्रिकेट खेलते समय गेंद को स्विंग कराने के लिए लार के उपयोग या कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को लेकर चल रही बहस के बीच आस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने सुझाव दिया है कि गेंद को एक तरफ से भारी रखें, ताकि चमक की जरूरत ही नहीं रहे. शेन वार्न (Shane Warne) का मानना है कि इससे तेज गेंदबाजों को सपाट विकेटों पर भी स्विंग लेने में मदद मिलेगी. उन्होंने ‘स्काइ स्पोटर्स’ के क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा, गेंद को एक तरफ से भारी क्यों नहीं बनाया जा सकता, ताकि ये हमेशा स्विंग ले. यह एक टेप लगाई हुई टेनिस गेंद या लॉन बॉल की तरह रहेगी.

यह भी पढ़ें ः टी -20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया, कैसे करेंगे T20 विश्‍व कप की तैयारी 

आपको बता दें कि ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए गेंद पर लार के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई जा सकती है. आस्ट्रेलिया की गेंद निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने मोम का एप्लीकेटर बनाना शुरू कर दिया है जो लार और पसीने का विकल्प होगा. यह एक महीने में तैयार हो जाएगा. शेन वार्न ने कहा, मुझे नहीं पता कि क्या आप वकार युनूस या वसीम अकरम जैसी स्विंग लाना चाहते हैं. लेकिन इससे सपाट पिचों पर भी स्विंग मिल जाएगी. यह आगे बढ़ने का सही तरीका होगा और गेंद के साथ छेड़खानी भी नहीं करनी होगी. उन्होंने कहा कि इतने साल में बल्ले बड़े और हल्के हो गए हैं लेकिन गेंद में कोई बदलाव नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस सुझाव से गेंद और बल्ले में संतुलन स्थापित हो सकता है.

यह भी पढ़ें ः इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2020 : सबसे बड़े 5 सवाल और उनके जवाब, जानिए केवल यहां

आस्ट्रेलिया की क्रिकेट गेंद निर्माता कंपनी कूकाबुरा लार और पसीने के विकल्प के तौर पर जल्द ही ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करेगा, जो कोविड-19 के बाद के क्रिकेट जगत में गेंदबाजों को गेंद चमकाने में मदद करेगा. रिपोर्टों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईीसीसी गेंद को चमकाने के लिए अंपायरों की निगरानी में कृत्रिम चीजों का उपयोग करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है. इस स्थिति में कूकाबुरा ने ‘वैक्स एप्लिकेटर’ तैयार करने की शुरुआत कर दी है, जो कि एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें ः T20 क्रिकेट (T20 Cricket) में होगी चार पारियां! जानिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और ब्रेट ली (Breet lee) ने क्‍या कहा

कूकाबुरा समूह के प्रबंध निदेशक ब्रेट इलियट ने पीए समाचार एजेंसी से कहा, आस्ट्रेलिया में कूकाबुरा का शोध एवं विकास केंद्र गेंद को चमकाने के पारंपरिक तरीके के विकल्प को तैयार करने पर काम कर रहा है. हमने क्रिकेट गेंद को चमकाने के लिए खास तरह का वैक्स फार्मूला तैयार किया है. उन्होंने कहा, खिलाड़ी या अंपायर गेंद को चमकाने के लिए इस स्पंजनुमा वस्तु को उस पर लगाएंगे जिसके बाद गेंदबाज अपनी गेंद को पोशाक पर रगड़कर पारंपरिक तरीके से उसे चमका सकता है.

Source : Bhasha

Shane Warne cricket change
Advertisment
Advertisment
Advertisment