ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) ने कहा कि इंग्लैंड (England) के विश्व कप (World Cup) जीतने से उनका देश दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित हुआ है. समचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, थेरेसा मे (Theresa May) ने खिताब जीतने वाली इंग्लैंड (England) की टीम के लिए सोमवार रात 10 डाउनिंग स्ट्रीट में एक रिसेप्शन होस्ट किया. इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्रियों ने विश्व कप (World Cup) में अपनी अपनी क्रिकेट टीमों के प्रदर्शन की सराहना की है जो फुटबाल और रग्बी के दीवाने देशों में क्रिकेट को सुर्खियों में लाए. प्रधानमंत्री थेरेसा मे (Theresa May) ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने और 44 साल का इंतजार खत्म करने के लिए इंग्लैंड (England) की टीम को शुक्रिया कहा.
ब्रिटिश मीडिया की खबरों के अनुसार मे ने अपने आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों से कहा, 'आपने देश को एक बार फिर क्रिकेट के प्यार में डूबने में मदद की.'
और पढ़ें: World Cup: हम मैच नहीं हारे, बस खिताब नहीं मिला- केन विलियम्सन
थेरेसा मे (Theresa May) ने कहा, 'सभी ने मिलकर एक बेहतरीन थ्रिलर प्रस्तुत किया. वह मैच हमारे समय के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक है.'
थेरेसा मे (Theresa May) ने इंग्लैंड (England) की टीम से कहा, 'आप एक ऐसी टीम हैं जो आधुनिक ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व् करते हैं और आपकी तरह विश्व की और कोई टीम नहीं खेलती. जब आपकी जिंदगी के सबसे बड़े मैच में चीजें आपके खिलाफ थीं तब आपने हार नहीं मानी. इसी दृढ़ संकल्प और चरित्र ने आपको विश्व विजेता बनाया है.'
उन्होंने कहा, 'आपने इस देश को दोबारा क्रिकेट की ओर आकर्षित किया है. हमारे पास ऐसी टीम है जिसकी आने वाली पीढ़ी भी तारीफ करेगी.'
और पढ़ें: भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत ने बताया किससे लेते हैं प्रेरणा, ‘कैप्टन कूल’ की तरह बनना चाहते हैं
थेरेसा मे (Theresa May) ने कहा, 'फाइनल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट ही नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ खेल देखने को मिला- हौसला, जज्बा, खेल भावना, नाटकीयता, बेहतरीन कौशल और थोड़ा भाग्य- इन सभी चीजों ने मिलकर वास्तविक रोमांच तैयार किया, हमारे समय के सबसे शानदार खेल मुकाबलों में से एक.'
वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपना सब कुछ झोंकने और फिर शिष्टता के साथ दिल तोड़ने वाली हार स्वीकार करने के लिए राष्ट्रीय टीम की तारीफ की.
अर्डर्न ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इसमें कोई संदेह नहीं कि यह बेहतरीन मुकाबला था. सुपर ओवर रोमांचक था. इंग्लैंड (England) को बधाई. और ब्लैक कैप्स (न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम) के लिए मैं गर्व महसूस करती हूं. क्या शानदार टीम है.'
गौरतलब है कि फुटबाल इंग्लैंड (England) में सबसे लोकप्रिय खेल है जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) में रग्बी को लेकर काफी दीवानगी है. विश्व कप (World Cup) में अपने प्रदर्शन से हालांकि दोनों देशों की टीमों ने काफी सुर्खियां बटोरी.
और पढ़ें: World Cup: केन विलियम्सन को ICC ने दिया एक और सम्मान, बनाया Dream Team का कप्तान
रविवार को लार्ड्स पर हुए विश्व कप (World Cup) फाइनल में 50 ओवर और फिर सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद इंग्लैंड (England) को अधिक बाउंड्री लगाने के कारण विजेता घोषित किया गया. इंग्लैंड (England) ने 22 चौके और दो छक्के लगाए जबकि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 17 चौके मारे.
(भाषा इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau