बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह करीब 34 साल के थे. बड़े पर्दे पर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित छिछोरे थी. यहां यह भी गौर करने वाली बात है कि राजपूत की मैनेजर 28 साल की दिशा सालियान ने नौ जून को एक इमारत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी. टेलीविजन धारावाहिक पवित्र रिश्ता में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में काई पो छे! से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, राबता, केदारनाथ और सोनचिड़िया जैसी फिल्मों में काम किया था.
Shocked and sad to hear about the loss of Sushant Singh Rajput.
Such a young and talented actor. My condolences to his family and friends. May his soul RIP. 🙏 pic.twitter.com/B5zzfE71u9— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 14, 2020
यह भी पढ़ें ः MSDhoniTheUntoldStory : सुशांत सिंह राजपूत ने बोले थे ये 8 डॉयलॉग अभी तक किए जाते हैं याद
सुशांत सिंह राजपूत का रिश्ता फिल्मों से था, लेकिन वे क्रिकेट की दुनिया में भी बराबर की पहचान रखते थे. उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्म टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर क्रिकेट से जुड़ी कई हस्तियों ने भी टि्वट कर शोक जताया है.
Shocked to hear about Sushant Singh Rajput. Met him several times as he spent time with us for Mahi’s biopic. We’ve lost a handsome, ever smiling actor.
Om Shanti! https://t.co/PF2WSP5262— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 14, 2020
यह भी पढ़ें ः बॉलीवुड के एमएस धोनी के तौर पर थी सुशांत सिंह राजपूत की पहचान
Shocked and saddened to hear about the death of #SushantSinghRajput Condolences to his family and friends. A talented actor gone too soon.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) June 14, 2020
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत की हार के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता. उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं, उनकी आत्मा को शांति मिले. टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लिखा है कि वास्तव में दुखद और चौंकाने वाला. उनकी आत्मा को शांति मिले. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने लिखा है कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रहे अनिल कुंबले ने लिखा है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर हैरान हूं. एक प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्दी चला गया. सुरेश रैना ने भी एक ट्विट किया है, जिसमें लिखा है कि वे सुशांत सिंह राजपूत की बारे में सुनकर चौंक गए. उन्होंने लिखा कि माही की बायोपिक के लिए हमारे साथ समय बिताते थे और कई बार मुलाकात हुई. उन्होंने लिखा है कि हमने एक खूबसूतर और मुस्कराते हुए अभिनेता को खो दिया है. ओम शांति. भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने लिखा है कि मैं हैरान और अवाक हूं. ऐसा युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्दी चला गया
I’m deeply shocked and saddened to hear about the suicide of #SushantSinghRajput my heart goes out for his family
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 14, 2020
Source : Sports Desk