प्रधानमंत्री के द्वारा काले धन पर रोकथाम के लिए 500 और 1000 के नोट पर लगाई गई रोक का असर पूरे देश में दिख रहा है। आम से लेकर खास तक की जेब पर असर डालने वाले इस फैसले का समर्थन अब क्रिकेटर भी कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए ये एक ऐसा समय है जब सभी इस बड़े फैसले की सराहना कर रहे हैं। इस बीच हमारे क्रिकेटर्स ने भी ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। अपने अनोखे अंदाज के ट्विटर पर छाये रहने वाले भारत पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने प्रधानमंत्री द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट के बैन की तुलना अमेरिका के चुनाव से कर डाली है।
वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'अमेरिका में वो वोट गिन रहे हैं और भारत में नोट गिन रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा है 'आज रात भारत में कई घरों में बत्तियां नहीं बंद हुई है, लोग अपने नोट गिनने में लगे हुए हैं।'
वहीं भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने भी टि्वट कर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया।