Advertisment

टी-20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने डेल स्टेन

इमरान ताहिर के नाम 35 टी-20 मैचों में 61 विकेट दर्ज थे और उनके नाम टी-20 दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
dale steyn

डेल स्टेन( Photo Credit : https://twitter.com/OfficialCSA)

Advertisment

अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. लगभग एक साल बाद अपना पहला मैच खेलने उतरे स्टेन ने बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया. इंग्लैंड जब 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जब पारी के तीसरे ओवर में स्टेन ने जोस बटलर को आउट करके दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.

ये भी पढ़ें- SA vs ENG: दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 1 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

स्टेन ने पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ा. ताहिर के नाम 35 टी-20 मैचों में 61 विकेट दर्ज थे और उनके नाम टी-20 दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था. स्टेन ने हालांकि 45 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. इस सूची में मोर्ने मोर्कल 46 विकेटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

ओवरऑल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 106 विकेट दर्ज हैं. स्टेन दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट हासिल किए हैं जबकि उनके नाम 145 वनडे मैचों में 196 विकेट दर्ज हैं.

Source : IANS

Cricket News Sports News Imran Tahir Dale styen south africa vs england South Africa England T20 Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment