Advertisment

दानिश कनेरिया का पाकिस्‍तान पर हमला, जिन्होंने देश 'बेच' दिया उनका स्‍वागत हुआ

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के हुक्मरानों और यहां के क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने उन खिलाड़ियों का साथ दिया है और दिल खोलकर स्वागत किया है

author-image
Pankaj Mishra
New Update
दानिश कनेरिया का पाकिस्‍तान पर हमला, जिन्होंने देश 'बेच' दिया उनका स्‍वागत हुआ

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के हुक्मरानों और यहां के क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने उन खिलाड़ियों का साथ दिया है और दिल खोलकर स्वागत किया है, जिन्होंने चंद पैसों के लिए पाकिस्तान को 'बेचने' जैसा जघन्य अपराध किया है. दानिश कनेरिया (Danish Kaneria YouTube channel) ने रविवार को एक यूट्यूब वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, जो लोग यह कह रहे हैं कि मैंने यह सब अपने चैनल के लिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया है, उन्हें बता दूं कि इस बात की शुरुआत मैंने नहीं की, बल्कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने नेशनल टेलीविजन पर इसका पहली बार जिक्र किया था. किसी का नाम लिए बगैर दानिश कनेरिया ने कहा कि कई खिलाड़ी ऐसे हुए हैं, जिन्होंने मैच फिक्स किए और देश को 'बेच दिया' लेकिन इसके बावजूद आज वे टीम में हैं और देश के लिए खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः Video: DDCA की बैठक में मारपीट, सौरव गांगुली से बोले गौतम गंभीर- तुरंत भंग करें

दानिश कनेरिया ने कहा, लोग कह रहे हैं कि मैं पाकिस्तान के लिए 10 साल खेला लेकिन मैं 10 साल अपनी खून की कीमत पर खेला. मैंने क्रिकेट पिच पर अपना खून दिया. मैंने तब भी गेंदबाजी जारी रखी, जब मेरी अंगुलियों से खून निकलता रहता था. यहां तो कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने देश को ही बेच दिया और आज वे टीम में खेल रहे हैं. मैंने पैसे के लिए कभी अपने देश को नहीं बेचा.

यह भी पढ़ें ः पलट गए शोएब अख्‍तर, बोले पाकिस्‍तान में सभी का सम्‍मान, जानें और क्‍या बोले

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साफ किया है कि दानिश कनेरिया के सम्बंध में दिए गए उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. शोएब अख्तर के मुताबिक उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि हिंदू होने के नाते पाकिस्तानी टीम में कनेरिया के साथ गलत व्यवहार होता था. शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कभी भी इस तरह की संस्कृति नहीं रही है और खासतौर पर धर्म के आधार पर कभी भी किसी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं किया गया.

यह भी पढ़ें ः आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराया, सीरीज जीती

शोएब अख्तर ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी टीम में कुछ खिलाड़ी थे तो उन्हें टीम में नहीं चाहते थे क्योंकि वह हिंदु धर्म के थे. इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध झेल रहे कनेरिया ने कहा था कि कुछ खिलाड़ी थे, जिन्होंने उन्हें निशाने पर लिया था लेकिन उन पर कभी भी धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं था. शनिवार को पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कहा कि कनेरिया उनकी कप्तानी में खेले और इस दौरान उनके साथ किसी भी तरह के गलत व्यवहार की उन्हें कोई जानकारी नहीं.

यह भी पढ़ें ः हितों के टकराव का मामला : रंगास्‍वामी और अंशुमान गायकवाड़ बरी, कपिल देव पर फैसला सुरक्षित

अख्तर ने इन तमाम बातों को लेकर जारी विवाद पर सफाई पेश करने के लिए अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में अख्तर ने कहा, मैंने इस पूरे मामले को देखा है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. अख्तर ने कहा, हमें हर खिलाड़ी का सम्मान करना था लेकिन एक या दो खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने कनेरिया को टारगेट किया. इस तरह के खिलाड़ी हर जगह होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि इन्हें टीम के हर सदस्य का समर्थन मिलता है. कनेरिया ने अख्तर के इंटरव्यू के बाद पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गम्भीर आरोप लगाए थे. कनेरिया ने शनिवार को कहा था कि प्रतिबंध लगने के बाद इन दोनों ने उनकी कोई मदद नहीं की. कनेरिया ने ट्विटर पर लिखा, यह सच है कि मेरे कबूलनामे के बाद मुझे पाकिस्तान सरकार या बोर्ड से किसी तरह का समर्थन नहीं मिला जबकि मेरी ही जैसी स्थिति से निकले अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं. वो भी पीसीबी के समर्थन के साथ और उन्हें सम्मान भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें ः धोनी के इस साथी क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास, IPL में दिखाया था जलवा

39 साल के इस खिलाड़ी ने हालांकि कहा है कि पाकिस्तान की जनता ने उनसे कभी मुसलिम प्रधान देश में हिन्दु होने पर सौतेला व्यवहार नहीं किया. कनेरिया ने लिखा, पाकिस्तान के लोगों ने हालांकि मेरे साथ कभी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं पाकिस्तान के लिए पूरी ईमानदारी से खेल सका. अब यह मेरे देश की सरकार, इमरान खान, पीसीबी का मसला है, मेरा भविष्य उनके हाथ में है.

Source : IANS

Danish Kaneria shoiab akhtar video danish kaneria controversy Rawalpindi expresss shoiab akhtar danish kaneria video
Advertisment
Advertisment