Advertisment

टेंपरिंग मामला: लेहमन ने मांगी माफी, ऑस्ट्रेलियाई शैली में बदलाव की बात कही

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बॉल टेम्परिंग विवाद में क्लीन चिट मिल जाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डेरेन लैहमन ने बुधवार को प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि टीम को मैदान के अंदर और बाहर अपने व्यवहार को बदलने की जरूरत है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
टेंपरिंग मामला: लेहमन ने मांगी माफी, ऑस्ट्रेलियाई शैली में बदलाव की बात कही

डेरेन लैहमन (फाइल फोटो)

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बॉल टेम्परिंग विवाद में क्लीन चिट मिल जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डेरेन लैहमन ने बुधवार को प्रशंसकों से माफी मांगी और कहा कि टीम को मैदान के अंदर और बाहर अपने व्यवहार को बदलने की जरूरत है ताकि खोया हुआ सम्मान और भरोसा वापस पाया जा सके।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लैहमन के हवाले से लिखा है, 'मैं ऑस्ट्रेलिया की जनता और क्रिकेट परिवार से माफी मांगना चाहता हूं। ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा जो शनिवार को किया गया वो मान्य नहीं है।'

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी का दोषी पाए जाने के बाद सीए ने स्मिथ और वार्नर पर 12 महीनों का प्रतिबंध लगाया है जबकि बैनक्रॉफ्ट को नौ महीनों का प्रतिबंध सौंपा है।

लेहमन ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों ने जो किया वो बहुत बड़ी गलती थी, लेकिन वो बुरे लोग नहीं हैं। लैहमन ने इन तीनों को दोबारा मौका देने की बात कही है।

उन्होंने कहा, 'जो खिलाड़ी शामिल थे उनको गंभीर सजा सुनाई गई है और वो जानते हैं कि उन्होंने जो किया उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होंने काफी गंभीर गलती की है, लेकिन वो बुरे लोग नहीं हैं।'

उन्होंने कहा, 'एक कोच के तौर पर आपको उनके लिए बुरा लगता है। इसका एक इंसानी पहलू भी है। ये लोग युवा हैं और मुझे लगता है कि लोग इन्हें दूसरा मौका देंगे। उनका स्वास्थय और जिंदगी काफी जरूरी है।'

और पढ़ें: डोकलाम विवाद के बाद भारत-चीन की नदी पर चर्चा

अपने इस्तीफे की खबर को बकवास बताते हुए लेहमन ने कहा, 'मैं इस्तीफा नहीं देने वाला हूं। हम जिस तरह से खेलते हैं उसे बदलने की जरूरत है। मुझे बदलने की जरूरत है।' लेहमन को मैच के दौरान वॉकी-टॉकी पर 12वें खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब से बात करते हुए बड़ी स्क्रीन पर देखा गया था।

इस पर पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'सबसे पहले मैंने इसे बड़ी स्क्रीन पर देखा। मैंने सीधे वॉकी-टॉकी ली और उस पर कुछ कहा। इसके बाद मैंने चायकाल के दौरान खिलाड़ियों से बात की और कहा कि हमें दिन का खेल खत्म होने तक इससे जूझना पड़ेगा, जो एक प्रक्रिया से होगा।'

और पढ़ें: मैं उनसे घृणा नहीं कर सकता जो मेरे खिलाफ नफरत फैलाते हैं: राहुल

Source : IANS

australia Darren Lehmann ball Tempering case
Advertisment
Advertisment