Advertisment

सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली की कप्‍तानी पर दासगुप्ता ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट में अक्‍सर इस तरह के सवाल उठते रहते हैं कि एमएस धोनी और सौरव गांगुली में कौन बेहतर कप्‍तान था. वहीं पिछले कुछ समय से इसमें अभी के कप्‍तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Deep Dasgupta

Deep Dasgupta ( Photo Credit : ians)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट में अक्‍सर इस तरह के सवाल उठते रहते हैं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) में कौन बेहतर कप्‍तान था. वहीं पिछले कुछ समय से इसमें अभी के कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम जुड़ गया है. इसमें कोई शक नहीं कि सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए जो किया, वह हर किसी के बस की बात नहीं. आज जिस टीम को हम टीम इंडिया के नाम से जानते हैं, वह नाम सौरव गांगुली ने ही दिया था. हालांकि सौरव गांगुली अपनी कप्‍तानी में आईसीसी की बहुत ज्‍यादा ट्राफी नहीं जिता सके, लेकिन उनके योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता. वहीं उसके बाद आए एमएस धोनी ने आईसीसी की तीन तीन ट्रॉफियों पर कब्‍जा कर एक नया कीर्तिमान रच दिया. यह एक ऐसा रिकार्ड है, जो आसानी से टूटने वाला नहीं है. वहीं अब कप्‍तान विराट कोहली शानदार बल्‍लेबाजी तो करते ही हैं, साथ ही कप्‍तानी में भी टीम इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं. लेकिन इन तीनों की कप्‍तानी को लेकर लगातार सवाल किए जाते हैं और क्रिकेट दिग्‍गज अपने अपने हिसाब से इसका जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : ड्रीम 11 में भी चीनी निवेश, जानिए BCCI ने क्‍या दिया जवाब

अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर से कमेंटेटर बने दीप दास गुप्ता ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के सबसे चर्चित विषयों में से एक विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से बेहतर कप्तान कौन है के बारे में अपनी बात सामने रखी है. सौरव गांगुली की कप्‍तानी में खेल चुके दीप दासगुप्ता ने इस अंतहीन चर्चा और सबसे अच्छा कप्तान घोषित करने को लेकर भारतीयों के आकर्षण के बारे में कुछ दिलचस्प बातें कही. उनका मानना है कि सौरव गांगुली टीम को एक निश्चित स्तर तक ले गए, उसके बाद एमएस धोनी ने टीम को आगे के स्तर तक पहुंचाया और अब विराट टीम को उस स्तर से आगे ले जा रहे हैं. उनके अनुसार यह एक चेन रिएक्शन की तरह है और विभिन्न दौर को देखते हुए सही ठहराना बिल्कुल उचित नहीं है.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी के लिए हासिल करने को बचा ही क्या था, श्रीनिवासन ने कही ये बड़ी बात

स्पोर्ट्स टाइगर के शो ऑफ द फील्ड में हाल ही में हुई बातचीत में दास गुप्ता ने यह भी कहा कि जब हम कप्तानी के बारे में बात करते हैं, तो हम अजीत वाडेकर जैसे किसी व्यक्ति के बारे में बात नहीं करते हैं. हम यह भूल जाते हैं कि 1971 में, भारत ने घरेलू मैदान से बाहर जाकर इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ और वेस्ट इंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो बड़ी सीरीज में जीत हासिल की थी. इसलिए अनौपचारिक रूप से भारत टेस्ट मैच के संदर्भ में 1971 में ही नंबर 1 बन गया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कपिल देव, जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को 1983 का विश्व कप दिलाया और सुनील गावस्कर और मंसूर अली खान पटौदी जैसे पूर्व कप्तानों और दिग्गजों को सम्मानपूर्वक याद किया. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास इतने महान कप्तानों और खिलाड़ियों की विरासत है, लेकिन कभी-कभी, हम इनकी सराहना नहीं कर पाते हैं. दीप दास गुप्ता बहुत ही सफल कमेंटेटर हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आठ टेस्ट और पांच वन डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. दीप दास गुप्ता का टेस्ट में 28.67 का औसत रहा है और उनके नाम पर एक शतक और दो अर्धशतक दर्ज हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Team India Virat Kohli MS Dhoni विराट कोहली टीम इंडिया Sourav Ganguly सौरव गांगुली एमएस धोनी Deep Dasgupta
Advertisment
Advertisment