Advertisment

डेविड वार्नर टीम में ऊर्जा लेकर आते हैं, बोले मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा डेविड वार्नर के आने से न सिर्फ बल्लेबाजी में अनुभव आता है बल्कि उनकी ऊर्जा से आस्ट्रेलिया को फायदा होता है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
david warner new ians

david warner new ians ( Photo Credit : ians)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने कहा डेविड वार्नर के आने से न सिर्फ बल्लेबाजी में अनुभव आता है बल्कि उनकी ऊर्जा से आस्ट्रेलिया को फायदा होता है. बाएं हाथ के बल्लेबाज को भारत के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. टीम के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने गुरुवार को ऐसे संकेत दिए थे कि डेविड वार्नर अगर 100 फीसदी फिट भी नहीं होते हैं तो भी वह सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अजिंक्य रहाणे बने रहेंगे कप्तान, रोहित शर्मा बने उपकप्तान, जानिए पूरी टीम

शुरुआती दो टेस्ट मैचों में डेविड वार्नर नहीं खेले थे. उन्हें ग्रोइन में समस्या थी. 29 नवंबर को सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी. डेविड वार्नर के न रहने से टीम की सलामी बल्लेबाजी कमजोर दिखी है. जोए बर्न्‍स भी अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उन्हें सिडनी और ब्रिस्बेन में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम में चुना ही नहीं गया है. लाबुशैन ने कहा है कि वार्नर के वापस आने से टीम में ऊर्जा आती है.

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : उमेश यादव की जगह नटराजन टीम इंडिया में, ऐलान हुआ

मार्नस लाबुशैन ने कहा कि अगर वह वापस आते हैं तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी. उन्होंने तकरीबन 50 के औसत से 7000 रन बनाए हैं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह मैदान पर और टीम में जिस तरह की उर्जा लेकर आते हैं वो शानदार है. उनका टीमें में आना अच्छा है. अगर वार्नर खेलते हैं तो उनके साथ विल पुकोवस्की, मार्कस हैरिस या शुरुआती दो मैचों में पारी की शुरुआत करनेवाले मैथ्यू वेड दूसरे सलामी बललेबाज हो सकते हैं.

Source : IANS

david-warner aus-vs-ind ind-vs-aus Marnus labushen
Advertisment
Advertisment