David Warner Retirement: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि, तभी उन्होंने ये कहा था कि जब भी उनकी टीम को जरूरत पड़ेगी, तब वह उपलब्ध हो जाएंगे. लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि वह अपने रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने का मन बना रहे हैं और ये इशारा उन्होंने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से किया है. तो आइए आपको बताते हैं कि वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा...
डेविड वॉर्नर ने शेयर किया पोस्ट
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैमिली के साथ फोटोज, रील्स शेयर करके अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अब इसी बीच उन्होंने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक पोस्ट शेयर किया, जिसके जरिए उन्होंने संन्यास से लौटने के संकेत दिए हैं.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ''चैप्टर खत्म!! इतने लंबे समय तक हाईएस्ट लेवल पर खेलना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा है. ऑस्ट्रेलिया मेरी टीम थी. मेरे करियर का ज्यादातर हिस्सा इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए बीता है. ऐसा कर पाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. सभी फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलना वाकई मेरे करियर की हाइलाइट रही है. मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी इस जर्नी को पॉसिबल बनाया है. मेरी वाइफ और मेरी बेटियां, जिन्होंने काफी सैक्रिफाइज किया, आपके आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद. कोई भी व्यक्ति कभी नहीं जान पाएगा कि हम किस दौर से गुजरे हैं.''
रिटायरमेंट से यू टर्न का दिया हिंट
डेविड वॉर्नर ने आगे अपने रिटायरमेंट से यू टर्न के संकेत भी दिए. वह अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने लिखा- ''उम्मीद है मैंने सभी क्रिकेट फैंस को एंटरटेन किया है और क्रिकेट को बदला है, खासकर टेस्ट में, जहां हमने दूसरों की तुलना में तेजी से रन बनाए. हम फैंस के बिना ये सब नहीं कर सकते जो हमें पसंद है, इसलिए शुक्रिया. मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर मुझे चुना जाता है, तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं. खिलाड़ियों और कर्मचारियों को, मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.''
बताते चलें, साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा, जिसमें
ये भी पढ़ें : IND vs SL: हार्दिक पांड्या vs केएल राहुल किसे मिलेगी कप्तानी? आंकड़ों में समझिए कौन साबित होगा बेहतर कैप्टन
Source : Sports Desk