आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना चाहता है संन्यास ले चुका ये खिलाड़ी

ICC Champions Trophy 2025: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी ये खिलाड़ी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है.

author-image
Publive Team
New Update
ICC Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना चाहता है संन्यास ले चुका ये खिलाड़ी ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित होना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए जमकर तैयारी कर रहा है. आखिरी बार इस इवेंट का आयोजन इंग्लैंड में 2017 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था. 6 साल बाद आयोजित हो रहे इस इवेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी 8 टीमों उत्साह है. चैंपियंस ट्रॉफी को वनडे विश्व कप के बाद सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है इसलिए इस इवेंट में हर क्रिकेटर हिस्सा लेना चाहता है. एक संन्यास ले चुके खिलाड़ी ने भी आगामी टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है.

चैंपियंस ट्रॉफी खेलना चाहता है ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टी 20 विश्व कप 2024 के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. वॉर्नर ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट डाली है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के अनुभव, संन्यास का जिक्र किया है साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अपने संन्यास का ऐलान करते हुए भी वॉर्नर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए खुद को उपलब्ध बताया था. 

आधिकारिक बयान में किया जिक्र 

वॉर्नर ने अपने हालिया इंस्टा पोस्ट की शुरुआत अपने करियर को समाप्त बताते हुए ही की है. उन्होंने आगे लिखा है. इतने लंबे समय तक उच्चतम स्तर पर खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. मेरी टीम ऑस्ट्रेलिया थी. इतने लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा होना मेरे लिए सम्मान की बात है. तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलना मेरे करियर का मुख्य आकर्षण है. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया. मुझे उम्मीद है कि मैंने फैंस का मनोरंजन किया है और विशेष रूप से टेस्ट को बदल दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वर्षोें में काफी सफलता हासिल की है और यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी. मैं कुछ समय के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूंगा और अगर मौका मिला तो ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहूँगा. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: खतरे में बाबार आजम की कप्तानी? कोच Gary Kirsten का रिएक्शन ने दिया इशारा, देखें वीडियो

Source : Sports Desk

Cricket News Hindi david-warner ICC Sports News Hindi david warner news डेविड वॉर्नर Australia Cricket Team ICC Champions Trophy 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment