पूर्व क्रिकेटर डीन जोन्स (Dean Jones) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में हाल में दिए बयानों को 'सहानुभूति बटोरने का प्रयास' करार देते हुए कड़ी आलोचना की है. डीन जोन्स (Dean Jones) ने कहा कि इससे हमेशा याद दिलाया जाता रहेगा कि ऑस्ट्रेलियाई धोखेबाज हैं. कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने जहां इस घटना के लिए डेविड वॉर्नर को जिम्मेदार ठहराया वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों के हर हाल में जीत के रवैये का परिणाम है.
डीन जोन्स (Dean Jones) ने 'द ऐज' में अपने कॉलम में लिखा कि इन दोनों खिलाड़ियों को मुंह नहीं खोलना चाहिए था.
इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने लिखा, 'वे चुपचाप अपना प्रतिबंध झेलते और फिर टीम में वापसी की कोशिश करते. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वॉर्नर का एक साल का प्रतिबंध मार्च में समाप्त होगा, जबकि कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) का 9 महीने का निलंबन जल्द ही समाप्त होने वाला है.
और पढ़ें: IND vs AUS, Boxing Day Test: मेलबर्न में दर्शकों के निशाने पर भारतीय खिलाड़ी, कर रहे नस्लीय टिप्पणी
डीन जोन्स (Dean Jones) ने कहा, 'ये साक्षात्कर भी उस रेगमाल के जैसे ही बुरे थे जिसका उपयोग खिलाड़ियों ने गेंद को खुरचने के लिए किया था. मैं इन साक्षात्कार से इतना परेशान क्यों हूं? ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दुनिया में कहीं भी जाते हैं हमें हमेशा याद दिलाया जाता है कि हमने बेईमानी की है.'
उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि हमारे माथे पर बड़ा सा दाग लग गया है, जिसे हम मिटा नहीं सकते. ये तीनों खिलाड़ी इतने सयाने थे कि सही फैसला कर सकते थे. अफसोस है कि उन्हें अपने कृत्यों की सजा भुगतनी होगी.'
डीन जोन्स (Dean Jones) ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों का दिल तोड़ने के लिए विवाद ही काफी था, जिसके कारण देश की क्रिकेट संस्कृति की समीक्षा की गई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया गया.
और पढ़ें: IND vs AUS: तो क्या चौथे मैच में नहीं खेल पाएंगे पीटर हैंड्सकॉम्ब, जानें क्यों
उन्होंने कहा, 'वे क्या सोच रहे थे. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और कैमरन कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) को फाक्स क्रिकेट को ये साक्षात्कार देने की सलाह किसने दी. इसने आग में घी डालने का काम किया है और अधिकतर लोग इस बारे में अब कुछ नहीं सुनना चाहते हैं.'
डीन जोन्स (Dean Jones) ने कहा कि अगर इन साक्षात्कार से वे सहानुभूति बटोरना चाहते थे तो उनका यह दांव उल्टा पड़ गया.
Source : News Nation Bureau