Advertisment

IND vs SA: अर्शदीप सिंह-दीपक चाहर की खतरनाक गेंदबाजी ने बढ़ाई सीनियर्स की टेंशन!

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत (India) ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
arshdeep singh

Team India( Photo Credit : BCCI)

Advertisment

IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत (India) ने 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ की पूरी टीम 106 रन ही बना पाई. जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारत के लिए जीत के हीरो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बरपाया.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वहीं जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिट नहीं होने पर उनकी जगह दीपक चाहर को मौका मिला. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इनकी खतरनाक गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका की आधी टीम 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी. 

यह भी पढ़ें: इस भारतीय प्लेयर ने बनाया है Women's Asia Cup में सबसे ज्यादा रन, जानें कुछ खास रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के स्क्वाड में अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. वहीं दीपक चाहर को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है. अगर कोई गेंदबाज चोटिल होता है तो दीपक को खेलने का मौका मिलेगा. दीपक चाहर चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह से इन दोनों गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की उसे देखकर सीनियर्स खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई होगी. अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि दीपक चाहर ने 24 रन देकर 2 विकेट झटके.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ समय से काफी महंगे साबित हो रहे हैं. वहीं हर्षल पटेल (Harshal Patel) और जसप्रीत बुमराह चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी किए हैं. अभी तक उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड में कुछ सीनियर्स खिलाड़ियों की जगह इन युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकता है.

jasprit bumrah जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप Arshdeep Singh टीम इंडिया deepak-chahar bhuvneshwar kumar दीपक चाहर अर्शदीप सिंह arshdeep singh bowling arshdeep singh team india arshdeep singh bowling vs south africa arshdeep singh t20 world cup
Advertisment
Advertisment