Deepak Chahar Birthday: डेब्यू में ही झटके 8 विकेट, IPL ने बदला दिया धोनी के लाडले की जिंदगी

Deepak Chahar Birthday : भारतीय टीम के स्टार तेंज गेंदबाज दीपर चाहर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
डेब्यू में ही झटके 8 विकेट, IPL ने बदला दिया धोनी के लाडले की जिंदगी

डेब्यू में ही झटके 8 विकेट, IPL ने बदला दिया धोनी के लाडले की जिंदगी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Deepak Chahar Birthday :   भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. चाहर ने रणजी ट्रॉफी में  अपने डेब्यू मैच में ही 10 रन पर 8 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई. बता दें कि दीपक चाहर के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

वहीं पुरुष टी20 क्रिकेट में चाहर भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी है. चाहर को 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ साल 2019 में उन्होंने टी20 में अपना डेब्यू किया था. 

Deepak Chahar Birthday: दीपर चाहर का आईपीएल करियर

दीपक चाहर ने 2016 में अपना डेब्यू किया था. उस सीजन वह दो मैच ही खेले थे. इसके बाद चाहर को इंजरी के चलते मैदान से दूरी बनानी पड़ी. इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी भी की और आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला. चाहर ने 2018 में 10 विकेट और 2019 में 22 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2022 ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये CSK ने खरीदा, लेकिन बैक इंजरी के चलते वह आईपीएल के उस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल सके. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: इन 4 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी रोहित शर्मा की नजर, बन सकते हैं दुनिया के पहले खिलाड़ी

MS Dhoni के चहेते है दीपक चाहर

बता दें कि दीपक चाहर आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के चहेते माने जाते हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. चाहर धोनी को अपना आइडल मानते है. वह साल 2018, 2021 और 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं.  

यह भी पढ़ें: खुद रोहित शर्मा ने कर दिया खुलासा. टी20 वर्ल्डकप में खेलेंगे या नहीं?

ऐसा रहा है दीपक चाहर का क्रिकेट करियर

दीपक चाहर की क्रिकेट करियर की तो करें तो उन्होंने अब तक 24 टी20 मैच में 29 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 13 वनडे मैचों में उन्होंने 16 विकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 47 मैचों में 132 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में दीपक चाहर ने 58 मैचों में 76 विकेट हासिल किए हैं. 

Team India MS Dhoni ipl csk deepak-chahar Deepak Chahar Birthday Happy Birthday Deepak Chahar Deepak Chahar Birthday 7 August Deepak Chahar Records
Advertisment
Advertisment
Advertisment