Asia Cup 2022 : 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होने को है. हालांकि भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त के दिन पाकिस्तान (IND vs PAK) के साथ खेला जाएगा. भारत की टीम एशिया कप में हमेशा से ही एक मजबूत टीम के रूप में निकल कर समाने आई है. सबसे ज्यादा 7 बार ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. अगर बात पहले ओपनिंग जोड़ी की करें तो इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित के साथ हमें केएल राहुल (KL Rahul) नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली रहेंगे। नंबर 4 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों देखने को मिल सकती है. विराट और सूर्यकुमार यादव के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी कि टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने में मदद करें. लेकिन इन सभी के साथ एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो फिट होने के बाद भी अभी टीम में जगह नहीं बना सका है. नाम है दीपक चाहर. आईपीएल 2022 से पहले ही दीपक चोटिल हो गए थे. जिसके बाद आईपीएल में जगह नहीं बना सके थे. लेकिन जब एशिया कप 2022 के लिए दीपक को टीम में नहीं रखा गया तो हर कोई हैरान रह गया.
लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स है कि अगर जिम्बावे दौरे पर दीपक चाहर अच्छा खेल दिखा जाते हैं तो एशिया कप के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह बना सकते हैं. अब ये देखने वाली बात होती है कि किस तरह से दीपक अपनी जगह को पक्की करते हैं.
एशिया कप 2022 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.
जिम्बाब्वे वनडे के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.