आखिर अपनी ही प्रतिभा पर क्यों शक करने लगता है खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर ने बताई सौ-टके की बात

मुंबई के इस खिलाड़ी ने छह वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. घरेलू और ए-स्तर पर लगातार निरंतर प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने कहा कि कभी-कभार आप धैर्य भी खोने लगते हैं लेकिन एक ही मंत्र है कि अच्छा प्रदर्शन करें.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
आखिर अपनी ही प्रतिभा पर क्यों शक करने लगता है खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर ने बताई सौ-टके की बात

image courtesy: delhi capitals/ twitter

Advertisment

हर खिलाड़ी अपने करियर को सुरक्षित बनाए रखने की इच्छा रखता है और श्रेयस अय्यर भी उन्हीं खिलाड़ियों में से ही एक हैं. श्रेयस का मानना ​​है कि टीम से बार-बार अंदर बाहर होना अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ऐसा होते रहने से खिलाड़ी के आत्मविश्वास में कमी आती है. इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कम उम्र के कप्तान (24 साल) अय्यर ने सात साल में पहली बार अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्ले-ऑफ में पहुंचाया. वह कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाली आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला की तैयारी में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- इमाम-उल-हक पर लगे लड़कियों के साथ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच शुरू, पीसीबी ने दिया ये बयान

श्रेयस अय्यर दूसरी बार टीम इंडिया में शामिल हुए हैं. वह चाहते हैं कि उन्हें कुछ और मौके मिलें जिससे उन्हें टीम में जगह पक्की करने में मदद मिलेगी. अय्यर ने कहा, ''अगर आप बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं तो आपको खुद को साबित करने और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिये कुछ मौकों की जरूरत है. अगर आप टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं तो यह खिलाड़ी के आत्मविश्वास के लिए एक अच्छा नहीं है और आप खुद की प्रतिभा पर शक करना शुरू कर देते हैं. अगर आप एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं तो आपको कुछ समय चाहिए.''

ये भी पढ़ें- एशेज 2019: इस चीज से प्रेरणा लेकर कैमरन बैंक्रॉफ्ट ने काटी बॉल टैम्परिंग की सजा, दिया ये बयान

मुंबई के इस खिलाड़ी ने छह वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. घरेलू और ए-स्तर पर लगातार निरंतर प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने कहा कि कभी-कभार आप धैर्य भी खोने लगते हैं लेकिन एक ही मंत्र है कि अच्छा प्रदर्शन करें. यह पूछने पर कि जब आपकी लगातार अनदेखी की जाती है तो उन्होंने कहा, ''हां, ऐसे में आप संयम खोना शुरू कर देते हैं लेकिन चयन आपके हाथों में नहीं होता. आप सिर्फ प्रदर्शन, प्रदर्शन और प्रदर्शन ही कर सकते हैं और मुझे यही करने में मजा आता है.''

उन्होंने कहा, ''आपको प्रदर्शन करते रहना होता है और लोगों को यह दिखाते रहना होता है कि आप शीर्ष स्तर पर खेलने के काबिल हैं. एक बार आप ऐसा कर लेते हैं तो आप कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं.''

Source : भाषा

INDIA ipl shreyas-iyer delhi-capitals west indies Sports News Cricket India vs West Indies India's tour of West Indies
Advertisment
Advertisment
Advertisment