Advertisment

DDCA के चीफ सेलेक्टर अमित भंडारी पर हमला, सहवाग-गंभीर ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

दिल्ली की टीम में चयन नहीं होने पर अनुज डेढ़ा ने अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर हमला किया जिनके सिर और कान में चोटें आई हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
DDCA के चीफ सेलेक्टर अमित भंडारी पर हमला, सहवाग-गंभीर ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

DDCA के चीफ सेलेक्टर अमित भंडारी पर हमला, सहवाग-गंभीर ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Advertisment

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर सोमवार को दिल्ली सीनियर टीम के सेंट स्टीफन्स मैदान पर चल रहे अभ्यास मैच के दौरान अंडर-23 टीम में नहीं चुने गए खिलाड़ी की अगुवाई में अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया. सीनियर टीम 21 फरवरी से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली राष्ट्रीय T20 टूर्नामेंट की तैयारियां कर रही थी. दिल्ली की टीम में चयन नहीं होने पर अनुज डेढ़ा ने अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर हमला किया जिनके सिर और कान में चोटें आई हैं. अमित भंडारी (Amit Bhandari) को उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए.

इस हमले में शामिल खिलाड़ी और अन्य हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए, लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) नुपुर प्रसाद ने कहा, 'आज दोपहर बाद लगभग एक बजकर 15 मिनट पर सेंट स्टीफन्स मैदान पर चल रहे ट्रायल्स के दौरान एक व्यक्ति अनुज डेढ़ा वहां पहुंचा और टीम में चयन नहीं होने के बारे में पूछा. इसके बाद 10-15 और लड़के आए और उन्होंने अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर हमला किया.'

उन्होंने कहा, 'शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी और उसके भाई नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.'

और पढ़ें: क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह, तो खिलाड़ी ने चयनकर्ता को गुंडों से पिटवाया 

डीडीसीए ने नवंबर में अंडर-23 ट्रायल्स के लिए जिन 79 सदस्यों की सूची जारी की थी. उनमें डेढ़ा का नाम शामिल था. उसकी जन्मतिथि 22 नवंबर 1995 है.

दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, 'जिन लोगों ने हमला किया वे उन पर एक खिलाड़ी का चयन करने के लिए दबाव बना रहे थे जो योग्यता के आधार पर अंडर-23 टीम में जगह नहीं बना पाया था. अमित ने दावा किया है कि एक हमलावर ने धमकी दी कि उसके पास रिवॉल्वर है.' 

शर्मा ने कहा, 'यह शर्मनाक है कि एक ईमानदार चयनकर्ता को उसका काम करने से रोका जा रहा है. मुझे बताया गया है कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.'

रजत शर्मा ने से कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

और पढ़ें: Video: जब कंगारुओं के लिए बेबीसिटर बने वीरेंदर सहवाग, देखें वीडियो 

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के चयनकर्ता अमित अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर एक खिलाड़ी का चयन नहीं करने पर हमला बदतर स्थिति को बयां करता है और मुझे उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होंगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे.'

वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के साथी पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने आरोपी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग की.

और पढ़ें: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया, 2-1 से जीती पहली सीरीज 

गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने कहा, 'राजधानी के केंद्र में ऐसी घटना से हैरान हूं. यह मामला दबाया नहीं जाएगा और मैं निजी तौर पर सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा न हो. मैं इसकी शुरुआत उस खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग से कर रहा हूं जिसने चयन नहीं होने पर यह हमला करवाया.'

Source : News Nation Bureau

gautam gambhir Cricket DDCA Gautam Gambhir Reacts Amit Bhandari Amit Bhandari assault
Advertisment
Advertisment
Advertisment