/newsnation/media/media_files/2025/07/25/rishabh-pant-2025-07-25-10-49-03.jpg)
Rishabh Pant News: चोट के बावजूद कम नहीं हुआ ऋषभ पंत का हौसला, इंग्लैंड के खिलाफ बनाया कीर्तिमान, पहले खिलाड़ी बने Photograph: (X)
Rishabh Pant News: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत ने बीते दिन एक बड़ी मिसाल कायम की. इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बैटिंग के दौरान गेंद लगने से उनका दाहिना पांव फ्रैक्चर हो गया था. डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी.
मगर पंत देश के लिए अपना दुख दर्द भूलकर दोबारा बल्लेबाजी करने उतरे. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना अर्धशतक पूरा किया. साथ ही पंत ने एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित किया. ये कारनामा करने वाले वह इतिहास के पहले क्रिकेटर बने.
चोट के बावजूद पंत ने ठोकी फिफ्टी
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर गजब की दिलेरी दिखाई. जहां भारतीय खिलाड़ी चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने आए. पहले दिन जब वह 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे, तब क्रिस वोक्स की एक यॉर्कर गेंद उनके दाहिने पांव पर लगी. जिसके बाद उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें 6 हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी.
मगर अपनी टीम को मुश्किल में देख ये जांबाज खिलाड़ी पेन किलर लेकर दोबारा क्रीज पर उतरे. उन्होंने अपनी और टीम की पारी में 17 रन और जोड़े. इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 28 गेंदें अधिक खेले. इस दौरान पंत ने 18वीं फिफ्टी भी पूरी की. उन्होंने आउट होने से पहले 54 रन ठोके. जिसमें 3 चौके व 2 छक्के शामिल रहे. इंग्लैंड के राइट आर्म पेसर जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड कर उनकी पारी का अंत किया.
ये भी पढ़ें: Siraj vs Duckett: चौथे टेस्ट के दौरान मैदान पर भिड़े सिराज और बेन डकेट, दोनों में जमकर हुई कहासुनी, वायरल हुआ वीडियो
ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वह घर से बाहर किसी अन्य देश में 1000 हजार रने पूरे करने वाले इतिहास के पहले विकेटकीपर बैटर बन गए. उनसे पहले ये कारनामा किसी ने भी नहीं किया था. पंत के इंग्लिश सरजमीं पर 1035 रन हो गए हैं. जिसके लिए उन्होंने 24 पारियां ली हैं. 43.12 के औसत के साथ ऋषभ ने 4 शतक व 5 अर्धशतक लगाए हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁 - 𝗛𝗮𝗶𝗹𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗮𝗻 𝗼𝗳 𝘀𝘁𝗲𝗲𝗹 🫡#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17 | @RaviShastriOfc | @cheteshwar1 | @DineshKarthik
— BCCI (@BCCI) July 25, 2025
WATCH 🎥🔽
ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स ने 41 की उम्र में 41 गेंदों पर ठोका शतक, WCL में किया ये कारनामा, साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत