श्रीलंका ने जीता आखिरी वन डे, सीरीज पर बांग्लादेश ने किया कब्जा

BAN vs SL ODI Series : कप्तान कुशल परेरा की शानदार 120 रन की शतकीय पारी और गेंदबाज दुशमंता चमीरा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 97 रनों से हरा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Sri Lanka Beat bangladesh by 97 runs

Sri Lanka Beat bangladesh by 97 runs ( Photo Credit : ians)

Advertisment

BAN vs SL ODI Series : कप्तान कुशल परेरा की शानदार 120 रन की शतकीय पारी और गेंदबाज दुशमंता चमीरा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 97 रनों से हरा दिया. हालांकि, बांग्लादेश ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल परेरा के 122 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 120 रन व डी सिल्वा के 70 गेंदों पर चार चौकों के सहारे नाबाद 55 रनों की पारी के बदौलत 50 ओवर में छह विकेट पर 286 रन बनाए.  लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन ही बना सकी. बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह ने 63 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 53 और मोसादेक हुसैन ने 72 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 51 रन बनाए. इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आज लग सकती है बचे हुए मैचों पर मोहर, BCCI की SGM में फैसला संभव 

दुशमंता चमीरा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और मुशफिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. श्रीलंका की ओर से चमीरा के अलावा वनिंदु हसारंगा और रमेश मेंडिस ने दो-दो विकेट लिए जबकि बिनुरा फर्नाडो ने एक विकेट लिया. इससे पहले, श्रीलंका को दनुष्का गुनाथीलाका और परेरा ने अच्छी शुरूआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई. तस्कीन ने गुनाथीलाका को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. गुनाथीलाका ने 39 रन बनाए. तस्कीन ने इसके बाद पाथुम निसंका को खाता खोले बिना आउट किया. परेरा ने तीसरे विकेट के लिए कुशल मेंडिस के साथ मिलकर 69 रन जोड़े. मेंडिस को तस्कीन ने तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट किया. मेंडिस ने 22 रन बनाए. परेरा ने अपनी पारी को आगे बढ़ाए रखा और वनडे करियर का छठा शतक पूरा किया. परेरा का विकेट टीम के 216 रन के स्कोर पर गिरा. श्रीलंका की पारी में निरोशन डिकवेला ने सात और हसारंगा ने 18 रन बनाए जबकि रमेश छह गेंदों पर एक छक्के की मदद से आठ रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने चार विकेट लिए जबकि शोरिफुल इस्लाम को एक विकेट मिला.

Source : IANS

ban vs sl sl vs ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment