Tajinder Singh: धौलपुर राजस्थान के खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने अमेरिकी लीग में किया कमाल, केवल 35 गेंदों पर ठोके 95 रन

Tajinder Singh: राजस्थान के धौलपुर में जन्मे तजिंदर सिंह नाम के क्रिकेटर ने मेजर लीग क्रिकेट में धमाल मचा दिया. उन्होंने महज 35 गेंदों पर 95 रन ठोक दिए.

Tajinder Singh: राजस्थान के धौलपुर में जन्मे तजिंदर सिंह नाम के क्रिकेटर ने मेजर लीग क्रिकेट में धमाल मचा दिया. उन्होंने महज 35 गेंदों पर 95 रन ठोक दिए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Dholpur Rajasthan player Tajinder Singh scored 95 runs in just 35 balls in the major league

Tajinder Singh: धौलपुर राजस्थान के खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने अमेरिकी लीग में किया कमाल, केवल 35 गेंदों पर ठोके 95 रन Photograph: (X)

Tajinder Singh: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के मैच नंबर-18 में एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. रोमांच से भरपूर इस मैच को सीटल ने 3 विकेटों से जीत लिया. मुकाबला कड़ी टक्कर का रहा. जहां विजेता का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ. इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क के लिए तजिंदर सिंह ने तूफानी पारी खेली. जिसके चलते वह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. 

Advertisment

तजिंदर सिंह ने खेली तूफानी पारी 

सीटल ऑर्कस के खिलाफ मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जिसमें तजिंदर सिंह का योगदान काफी अहम रहा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 35 गेंदों का सामना करके 95 रन ठोके. उनकी पारी में 8 चौके व 8 छक्के शामिल रहे.

33 वर्षीय खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट इस दौरान 271.42 का रहा. वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे. अपने शतक से महज 5 रन पहले अपना विकेट गंवा बैठे. जेराल्ड कोएट्जे ने शिमरन हेटमायर के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: उम्र महज 14 साल, लेकिन कारनामे बड़े-बड़े, वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और यादगार पारी

कौन हैं राजस्थान के तजिंदर सिंह? 

तजिंदर सिंह का जन्म 25 मई, 1992 को राजस्थान के धौलपुर में हुआ था. उनके पिता ट्रक चलाते थे. तजिंदर ने राजस्थान के लिए 11 रणजी मुकाबले खेले. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस व किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रह चुके हैं.

33 साल का ये खिलाड़ी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. जो बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा कर सकता है. भारत में मौका न मिलने के चलते उन्होंने अपना देश छोड़ दिया. अब ये होनहार क्रिकेटर अमेरिका क्रिकेट का हिस्सा हैं. मेजर लीग क्रिकेट में धुरंधर क्रिकेटर एमआई न्यू्यॉर्क से पहले सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेल चुके हैं. 

एमआई न्यूयॉर्क को मिली शिकस्त

मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया. तजिंदर सिंह के अलावा निकोलस पूरन ने 60 गेंदों पर 108 रन जड़े. जवाब में इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑर्कस की टीम मैच की आखिरी गेंद पर 7 विकेट खोकर मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: 8 छक्के और 7 चौके जड़, निकोलस पूरन ने लगाया आतिशी शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये धमाल

Major League Cricket 2025 MLC 2025 Tajinder Singh Profile Tajinder Singh MLC Tajinder Singh Innings Tajinder Singh Batting Tajinder Singh
Advertisment