टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Ms Dhoni retirement) की शनिवार को घोषणा कर दी. एमएस धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने इस बड़े फैसले का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, धन्यवाद. पूरे करियर के दौरान अपना प्यार और समर्थन देने के लिए आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए. एमएस धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला T20 विश्व कप जीता था. एमएस धोनी अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी भी जिता चुके हैं. धोनी इस समय आईपीएल के 13वें संस्करण की तैयारियों के लिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ ट्रेनिंग कैम्प में हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. 2019 विश्वकप का वो सेमीफाइनल मुकाबला था.
यह भी पढ़ें ः DhoniRetires : रांची में हो सकता है धोनी के लिए फेयरवेल मैच, हेमंत सोरेन की अपील
महेन्द्र सिंह धोनी का बेमिसाल करियर
2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे करियर का आगाज
2005 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत
2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T-20 में एंट्री
2007 में धोनी की कप्तानी में T-20 वर्ल्डकप में भारत की जीत
2009-2011 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1
2011 में धोनी के नेतृत्व में टीम ने वर्ल्डकप का खिताब जीता
2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्राफी जीता
2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
2019 में धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला खेला
15 अगस्त 2020 को महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया
Source : Sports Desk