'नई सोच' के साथ धोनी, कोहली और रहाणे ने जर्सी के पीछे लिखा मां का नाम

नाम- देवकी, जर्सी नंबर 7 नाम- सरोज, जर्सी नंबर 18 नाम- सुजाता, जर्सी नंबर 27 ये हैं टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नई जर्सी...आप भी सोच रहे होंगे कि जर्सी तो जानी पहचानी है

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
'नई सोच' के साथ धोनी, कोहली और रहाणे ने जर्सी के पीछे लिखा मां का नाम
Advertisment

नाम- देवकी, जर्सी नंबर 7
नाम- सरोज, जर्सी नंबर 18
नाम- सुजाता, जर्सी नंबर 27

ये है टीम इंडिया के खिलाड़ियों की नई जर्सी...आप भी सोच रहे होंगे कि जर्सी तो जानी पहचानी है पर नाम महिलाओं के क्यों है? तो हम आपको बताते हैं कि ये जर्सी हैं कप्तान धोनी, उपकप्तान विरोट कोहली और सलामी बल्लेबाजी अजिक्य रहाणे की। जो महिलाओं के सम्मान के लिए अपनी मां के नाम की जर्सी में दिखें।

ये तीनों ही स्टार क्रिकेटर एक चैनल के 'नई सोच' अभियान से जुड़े हैं जिसके तहत ये खिलाड़ी प्रचार में अपनी जर्सी के पीछे अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करेंगे। इन क्रिकेटरों का मानना है कि अपने और अपने पिता के नाम के बजाय मां के नाम की जर्सी पहनने से अधिक पहचान बनेगी।

एक विज्ञापन में महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसी जर्सी पहने हुए नज़र आते हैं, जिस पर उनकी मां देवकी का नाम लिखा है। जब संवाददाता इसके पीछे की वजह को लेकर सवाल करता है तो धोनी जवाब देते हैं, ''मैं इतने साल से अपना पिता के नाम की जर्सी पहन रहा था, तब तो आपने कभी नहीं पूछा, कोई खास वजह...?''

दूसरे विज्ञापन में विराट कोहली की जर्सी पर उनकी मां सरोज का नाम लिखा है। इस पर विराट कोहली यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं, ''आप सोचते होंगे यह नाम किसका है, मेरा ही है,आज मैं जो भी हूं, मम्मी की वजह से ही तो हूं... तो जाहिर सी बात है, मेरी पहचान भी सिर्फ पापा के नाम से क्यों...? जितना कोहली हूं, सरोज भी हूं, है या नहीं.''

तीसरे विज्ञापन में अजिंक्‍य रहाणे की जर्सी के पीछे उनकी मां सुजाता का नाम लिखा है और रहाणे कहते हैं, ''जब मैं छोटा था, तब मेरी मां मेरा किटबैग उठाती थीं, और मेरे छोटे भाई को गोदी में लेकर रोज़ मुझे प्रैक्टिस के लिए लेकर जाती थीं, मेरी प्रैक्टिस भी उनकी कसरत बन जाती थी, लोग कहते हैं, बाप का नाम रोशन करो, लेकिन मेरे लिए मां का नाम रोशन करना भी उतना ही इम्पोर्टेन्ट है।''

Source : News Nation Bureau

Ajinkya Rahane Virat Kohli Mahendra Singh Dhoni new jursy
Advertisment
Advertisment
Advertisment