Who is the world's best captain in international cricket: महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा नाम जिसका पूरा भारत देश आंख मूंदकर भरोसा करता था, जब टीम इंडिया संकट में फंसती थी. एक ऐसा कप्तान जिसके हर एक फैसले पर टीम के साथ पूरा देश खड़ा रहा. एक ऐसा कप्तान जिसने टीम इंडिया में एक नई सोच पैदा की. धोनी को भारत का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. इसमें कोई शक नहीं लेकिन वहीं बात अगर विश्व क्रिकेट की आ जाती है तो सवाल खड़ा होता है कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे बेस्ट है या फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग. कई दिग्गज रिकी पोंटिंग को बेस्ट बताते हैं वहीं कुछ महेंद्र सिंह धोनी को. तो चलिए आपको बताते हैं उन आंकड़ों के बारे में जिससे इस सवाल की तस्वीर कुछ हद तक साफ हो सकती है.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान
धोनी के नाम है सबसे ज्यादा ट्रॉफियां
पहली बात करते हैं महेंद्र सिंह धोनी की. धोनी ने टीम इंडिया के लिए 332 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 178 मैचों में जीत दिलाई है और 120 मैच हाथ से निकले हैं. यानी जीत प्रतिशत के मामले में धोनी 54 फीसदी अपना रिजल्ट लेकर बैठे हैं. अगर वहीं ट्रॉफी की बात करें तो धोनी के पास सबसे पहले T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, उसके बाद 50 ओवर की, फिर चैंपियंस ट्रॉफी, साथ में सीएसके की पांच ट्रॉफियां और सीएसके को चैंपियंस लीग में धोनी ने विजेता बनाया था. इसके अलावा धोनी ने टीम इंडिया को विश्व टेस्ट जगत में नंबर 1 की पोजीशन दिलाई थी.
रिकी पोंटिंग जीत के औसत में हैं आगे
वही बात करें रिकी पोंटिंग की तो रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 324 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 120 मैंच जीते हैं और 78 मैच हारे हैं. यानी कह सकते हैं कि विनिंग एवरेज के मामले में रिकी पोंटिंग धोनी से बेहतर हैं. लेकिन जहां ट्रॉफी की बात आ जाती है वहां पर पोंटिंग पीछे नजर आ रहे हैं. पोंटिंग के नाम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप दो बार की ट्रॉफी मौजूद है.
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
कौन है बेस्ट?
कप्तान किसी टीम को कितने मैच जीता रहा है ये ज्यादा मायने नहीं रखता. मायने यह रखता है कि कप्तान किस सीरीज में टीम को जीता रहा है. महेंद्र सिंह धोनी को देखेंगे तो उन्होंने आईसीसी के बड़े इवेंट्स में टीम इंडिया को सफलता दिलाई और वहीं रिकी पॉन्टिंग केवल वनडे वर्ल्ड कप को छोड़ दिया जाए और कहीं सफल हुए नजर नहीं आ रहे, तो ऐसे में धोनी विश्व के बेस्ट कप्तान हैं.