SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट

SL vs BAN: दिनेश चांदीमल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बेहतरीन पारी खेली. हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना 17वां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए.

SL vs BAN: दिनेश चांदीमल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक बेहतरीन पारी खेली. हालांकि वह थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे और अपना 17वां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए.

author-image
Raj Kiran
New Update
Dinesh Chandimal missed his 17th Test century by just 7 runs got out in an unfortunate manner

SL vs BAN: अपने 17वें टेस्ट शतक से महज 7 रनों से चूके दिनेश चांदीमल, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट Photograph: (X)

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में आमने-सामने है. कोलंबो में यह मुकाबला खेला जा रहा है. तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल चल रहा है. श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के पहली पारी में बनाए स्कोर के आधार पर 59 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है.

Advertisment

फिलहाल वह पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है. मेहमान टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने शानदार बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर अपने शतक से 7 रन पहले आउट हो गए. उन्होंने बड़े ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना विकेट गंवाया. 

दिनेश चांदीमल की शानदार पारी

35 वर्षीय दिनेश चांदीमल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना पूरा अनुभव झोंक रहे हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में 54 रन ठोकने के बाद एक बार फिर इस खिलाड़ी के बल्ले से बेहतरीन पारी निकली. कोलंबो में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में चांदीमल ने 93 रन ठोके.

उनकी यह पारी 153 गेंदों पर आई. जिसमें 10 चौके व एक छक्का शामिल रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 60.78 का रहा. श्रीलंकाई बैटर ने संपूर्ण धैर्य के साथ बल्लेबाजी की. हालांकि खराब गेंदों को सही नसीहत देने से भी वह पीछे नहीं हटे. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट से बढ़ाएंगे टीम इंडिया की मुश्किलें, भारत के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुए आउट

बांग्लादेश के विरुद्ध दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग्स में दिनेश चांदीमल के पास 17वां टेस्ट शतक जड़ने का सुनहरा मौका था. वह 93 रनों पर पहुंच भी चुके थे. उन्हें यह कारनामा करने के लिए केवल सात रनों की दरकार थी. हालांकि इसी स्कोर पर उनकी पारी का अंत हो गया. खेल के दूसरे दिन 76वें ओवर में बांग्लादेशी राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर की दूसरी गेंद चांदीमल ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया.

हालांकि बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ. बॉल उनके दस्तानों को छूकर विकेट के पीछे खड़े लिट्टन दास के पास चली गई. जिन्होंने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. 

श्रीलंका की स्थिति हुई मजबूत

दूसरे टेस्ट में फिलहाल श्रीलंका की स्थिति मजबूत नजर आ रही है. पहली पारी में इस टीम ने समाचार लिखे जाने तक तीन विकेट खोकर 313 रन बना लिए थे. उनकी कुल बढ़त अब 66 रनों पर पहुंच गई है. प्रभात जयसूर्या 9 व कप्तान धनंजय डीसिल्वा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जीत के बावजूद इंग्लैंड ने किया बदलाव, दूसरे टेस्ट के लिए इस खतरनाक गेंदबाज को किया टीम में शामिल

Dinesh Chandimal Innings Dinesh Chandimal sri lanka vs bangladesh SL vs BAN Live sl vs ban live score sl vs ban
Advertisment