Advertisment

दिनेश कार्तिक ने श्रीसंत के बयान पर टिप्पणी से किया इनकार

श्रीसंत को बीसीसीआई ने अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद अजीवन प्रतिबंधित कर दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक( Photo Credit : https://twitter.com/ians_india)

Advertisment

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत के बयान पर कहा है कि इस पर बात करना तो दूर कोई प्रतिक्रिया देना भी मूर्खता होगी. श्रीसंत ने हाल ही में कहा था कि राष्ट्रीय टीम से उन्हें बाहर निकलवाने में कार्तिक का हाथ था.

ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन के लिए सम्मान की बात, इस क्रिकेट क्लब ने जमकर की तारीफ

श्रीसंत को बीसीसीआई ने अगस्त 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद अजीवन प्रतिबंधित कर दिया था. श्रीसंत ने हालांकि हमेशा इस आरोप से इनकार किया. कार्तिक ने केरल के श्रीसंत के बयान के बारे में कहा कि इस पर टिप्पणी मात्र करना भी नासमझी होगी.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: मैच के दौरान सोते हुए दिखाई दिए कोच रवि शास्त्री, सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली

अंग्रेजी अखबार द हिंदू ने विकेटकीपर के हवाले से लिखा है "हां, मैंने श्रीसंत का बयान सुना जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके भारतीय टीम से बाहर जाने का कारण मैं था. इस आरोप पर प्रतिक्रिया मात्र देना भी नासमझी होगी."

Source : आईएएनएस

Cricket News ipl dinesh-karthik Sports News indian premier league S Sreesanth S Sreesanth Spot Fixing IPL Spot Fixing Controversy
Advertisment
Advertisment