आईपीएल 2022 (IPL 2022) का समापन हो चुका है. आईपीएल लीग में पहली बार हिस्सा लेने वाली हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) चैंपियन बनी. आईपीएल के इस सीजन में फॉफ डुप्लेसिस (Faf du Plesis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का भी सफर शानदार रहा. आरसीबी (RCB) क्वालीफायर टू में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से हारकर लीग से बाहर हुई. आईपीएल 2022 में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आरसीबी की टीम से खेले. जिनकी तूफानी बल्लेबाजी की सभी लोग फैन हो गए हैं.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचाने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) 1 जून को अपना 37वां जन्मदिन मनाएंगे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) तूफानी बल्लेबाजी के साथ ही निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा से सुर्खियों में छाए रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आरसीबी (RCB) को जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के आईपीएल के इस सीजन की बात करें तो आईपीएल के इस सीजन में दिनेश कार्तिक के बल्ले से 16 मुकाबलो में 183.33 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन निकला है. इस दौरान इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी देखने को मिला है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के आईपीएल करियर की बात करें तो आईपीएल में दिनेश कार्तिक 229 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4376 रन निकला है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार बल्लेबाजी की वजह से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में भी हुआ है. आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बीसीसीआई का दिल जीता, जिसका परिणाम है कि दिनेश कार्तिक एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं.
यह भी पढ़ें: क्रिस गेल संग क्यों लड़ रही ये सेक्सी महिला ?
भारतीय टीम मेंं चुने जाने के बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ट्विटर पर आरसीबी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में कहा था कि बहुत खुश, बहुत, बहुत संतोषजनक. कहना चाहिए कि यह शायद मेरी सबसे खास वापसी है, क्योंकि बहुत सारे लोगों ने मुझे हारा हुआ मान लिया था. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने चयनकर्ताओं और बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया.