भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अपने घरेलू सीजन की शुरुआत सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट से करेगा. इसके मैच 10 से 31 जनवरी के बीच छह राज्यों में खेले जाएंगे, जहां बायो सिक्योर माहौल तैयार किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाली टीम को दो जनवरी को अपने बायो सिक्योर माहौल में पहुंचना होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बारे में सभी राज्य इकाईयों को मेल करके बताया है कि घरेलू सीजन की शुरुआत मुश्ताक अली ट्राफी से होगी, लेकिन इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि रणजी ट्राफी कब शुरू होगी.
यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली को 1.5 करोड़ रुपये के कर मामले में मिली राहत
इस बीच भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक, मुरली विजय और विजय शंकर को अगले महीने होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु के 26 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है. बल्लेबाज केबी अरूण कार्तिक, मध्यम तेज गेंदबाज संदीप वारियर के नाम भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ की ओर से जारी सूची में हैं. भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर गए आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन टीम में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : विश्व कप 2023 के क्वालीफाइंग मैचों का कार्यक्रम फिर से जारी, चेक कीजिए
आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण सारा कार्यक्रम गड़बड़ाया हुआ है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राज्य इकाईयों को लिखा है कि आपकी प्रतिक्रियाओं का अवलोकन करने और फीडबैक लेने के बाद मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है बीसीसीआई सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट से 2020-21 के घरेलू सत्र की शुरुआत करने की योजना बना रहा है. उन्होंने लिखा है कि शनिवार दो जनवरी 2021 तक टीमें अपने संबंधित जैव सुरक्षित माहौल में पहुंच जाएंगी. रविवार, 10 जनवरी 2021 से टूर्नामेंट शुरू होगा और फाइनल 31 जनवरी 2021 को खेला जाएगा. हालांकि रणजी ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी पर फैसला मुश्ताक अली के ग्रुप चरण के मैच पूरे होने के बाद किया जाएगा. इसमें सदस्यों का फीडबैक मायने रखेगा. पता चला है कि मुश्ताक अली ट्राफी का आयोजन इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई फरवरी में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिये खिलाड़ियों की नीलामी करना चाहता है. इस बार इसमें नौ या दस टीमों के भाग लेने की संभावना है. अगर अन्य टूर्नामेंटों की बात करें तो रणजी ट्राफी के बजाय विजय हजारे ट्राफी आयोजित की जा सकती है क्योंकि इसका आयोजन मुश्ताक अली ट्राफी की तरफ कम समय में किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी को लेकर केबीसी में पूछा गया ये सवाल, क्या आपको पता है जवाब
तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ी : दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, बी अपराजित, बी इंद्रजीत, विजय शंकर, एम शाहरूख खान, सी हरि निशांत, प्रदोष रंजन पॉल, केबी अरूण कार्तिक, अक्षय श्रीनिवासन, एन जगदीशन, एम अभिनव, अश्विन क्राइस्ट, एम मोहम्मद, जी पेरियासामी, संदीप वारियर, एस हरीश कुमार, के विग्नेश, आर सिलाम्बारासन, जे कौशिक, आर सोनु यादव, एम अश्विन, आरसाइ किशोर, एम सिद्धार्थ, एल सत्यनारायणन, एमईवाय अरुण मोझी.
(input Bhasha)
Source : Sports Desk