IND vs WI 1st T20: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने 19 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को मुश्किल से बाहर निकाला.
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर से धोनी बन गए और जिस तरह से ये खिलाड़ी खेल रहा है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. टीम मझदार में फंसी थी और दिनेश ने अपने बल्ले से फिर से कमाल दिखा कर अपने आप को साबित किया। हालांकि कार्तिक को लगातार अच्छा खेल दिखाना होगा। करियर की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने 43 टी20 में 566 रन बल्ले से निकाले हैं. वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो 229 मैचों में 4376 रन दिनेश कार्तिक ने अपनी टीमों के लिए बना कर दिखाए हैं.
कल के मैच की बात करें तो भारत की शुरूआत तो अच्छी थी लेकिन फिर लगातार विकेट गिरते गए. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार 24 रनों की पारी खेल आउट हो गए. उन्हें अकील हुसैन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. टीम इंडिया को दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. श्रेयस बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें ओबेड मैकॉय ने अकील हुसैन के हाथों कैच आउट कराया. वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को कीमो पॉल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.