T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के हिस्सा रहे थे. हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में एक फिनिशर की भूमिका के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन कार्तिक बल्ला से रन नहीं निकले. वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल को भी टी20 के टीम में शामिल किया गया था, लेकिन दोनों को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब इन दोनों खिलाड़ियों के एक भी मैच नहीं खिलाने की वजह का दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है.
कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, 'वो एक बार भी रूठे या एक बार भी परेशान नहीं हुए क्योंकि वो (चहल और हर्षल) बहुत आश्वस्त थे. टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें कहा गया था कि इन परिस्थितियों में हम आपको खिलाएंगे अन्यथा आपका खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए वो इस बात को लेकर बहुत जागरूक थे और इस तरह से तैयारी कर रहे थे कि मौका मिलने पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे लेकिन एक मौका ये भी हो सकता है कि वो एक भी मैच ना खेल पाएं.'
यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022: कतर ने बदल डाले अपने ही नियम! अब स्टेडियम में नहीं मिलेगी शराब
उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए जब कोच और कप्तान की ओर से ये क्लैरिटी होती है तो ये खिलाड़ी के लिए काम को आसान बना देता है क्योंकि आप बस अपने अंदर देखना शुरू करते हैं और सोचते हैं कि बेहतर तैयारी शुरू करने के लिए मैं क्या करूं. वे यही कर रहे थे और अगर उन्हें मौका दिया जाता तो वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते. ये काफी हाई इंटेंसिटी वाला टूर्नामेंट है. जैसा पार्थिव पटेल ने भारत के लिए बहुत सारे मैच खेले हैं और वो बाहर होने की भावना को जानते हैं.'
Source : Sports Desk