अयोग्य करार दिए गए अधिकारी BCCI के किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते : लोढ़ा समिति

लोढ़ा समिति ने कहा कि राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के तौर पर या आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा नहीं ले सकते

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अयोग्य करार दिए गए अधिकारी BCCI के किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते : लोढ़ा समिति
Advertisment

भारत में क्रिकेट पर नियंत्रण रखने वाली संस्था बीसीसीआई में जरूरी सुधारों के लिए सुप्रीम कोर्ट के गठित किए गए लोढ़ा समिति ने साफ कर दिया है कि भारतीय बीसीसीआई के अयोग्य करार दिए गए अधिकारी बोर्ड की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते।

लोढ़ा समिति ने कहा कि राज्य क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि के तौर पर या आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के तौर पर हिस्सा नहीं ले सकते।

सुप्रीम कोर्ट बीसीसीआई के सचिव पद से बर्खास्त कर दिए गए अजय शिर्के के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ एमसीए के प्रतिनिधि के तौर पर बीसीसीआई की बैठक में हिस्सा लेने की खबर आने के बाद लोढ़ा समिति ने एक बयान जारी कर 'सामान्य प्रश्नोत्तरी' की दूसरी किश्त जारी की।

ये भी पढ़ें: अजय शिर्के फिर विवादों में, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को दी थी दौरा रद्द करने की सलाह!

लोढ़ा समिति ने कहा है, 'सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की भावना के अनुरूप अयोग्य करार दिया गया अधिकारी क्रिकेट प्रशासन नहीं संभाल सकता। वह बीसीसीआई या संबद्ध राज्य संघों का प्रतिनिधित्व करने या नामित होने के योग्य भी नहीं होगा और बीसीसीआई में या बीसीसीआई की ओर से वह कोई भूमिका नहीं निभा सकता।'

समिति के बयान में आगे कहा गया है, 'अयोग्य करार दिया गया व्यक्ति बीसीसीआई में संरक्षक या सलाहकार के तौर पर भी नहीं जुड़ सकता और न ही किसी समिति या परिषद की सदस्यता के योग्य रह जाता है।'

समिति स्पष्ट कर देना चाहती है कि क्रिकेट प्रशासन में किसी अधिकारी का कुल कार्यकाल नौ वर्ष होगा, ना कि 18 वर्ष जैसा कि पहले कहा गया था।

समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद किसी अधिकारी को तीन वर्ष के 'विराम' पर जाना ही पड़ेगा।

इस नियम के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल उम्मीदवार माने जा रहे बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने पहले 'विराम' अवधि बिताना होगा।

Source : IANS

News in Hindi Indian Cricket bcci Lodha Panel
Advertisment
Advertisment
Advertisment