T20 World Cup History: इस बार टी 20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. यह संस्करण 1 जून से शुरू होगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत की टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने दूसरे खिताब की तलाश होगी. इस बीच आइए एक नजर डालते हैं टी20 जगत में अब तक हुई सबसे बड़ी साझेदारियों पर.
सबसे बड़ी साझेदारी
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स
भारत के खिलाफ 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. एडिलेड में इंग्लैंड ने 169 रनों का पीछा किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज बटलर और हेल्स ने नाबाद 170 रन जोड़े. बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 80* रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनके पार्टनर हेल्स ने भी 47 गेंदों में 86* रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की.
रिले रूसो और क्विंटन डिकॉक
दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 2022 टी20 विश्व कप के ग्रुप-स्टेज मैच में बांग्लादेश को हराया. टेम्बा बावुमा के जल्दी आउट होने के बाद रिले रूसो (109) और क्विंटन डी कॉक (63) ने दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 205/5 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेशी टीम महज 101 रन पर सिमट गई. उस मैच में एनरिक नॉर्खिया ने 4 विकेट लिए थे.
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने ब्रिजटाउन में 2010 टी20 विश्व कप मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस मैच में जयवर्धने ने 56 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाए थे, जबकि संगकारा ने 49 गेंदों पर 68 रनों का योगदान दिया था. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन जोड़े, जिससे श्रीलंकाई टीम का स्कोर 195/3 के स्कोर तक पहुंच गया. जवाब में कैरेबियाई टीम 138/8 रन ही बना सकी.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
2021 टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम (68) और मोहम्मद रिजवान (79*) ने भारत के खिलाफ 152 रन की अटूट साझेदारी की. यह जोड़ी टी20 वर्ल्ड कप में 150 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली पहली जोड़ी बन गई. दुबई में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/7 रन बनाए और बाबर और रिजवान की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें: 'बुरा नहीं लगता आप बॉलर बनकर रह गए और Virat Kohli इतना बड़ा बैट्समैन...,' इस सवाल का इशांत शर्मा ने दिया जबरदस्त जवाब
Source : News Nation Bureau