Indian Cricket Team Sponsor : टीम इंडिया की जर्सी पर अब फैंटसी प्लेटफार्म ड्रीम 11 का लोगो नजर आएगा. दरअसल BCCI ने 14 जून को एक टीम इंडिया के स्पांसर के लिए एक टेंडर जारी किया था. एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बैजू को रिप्लेस कर Dream11 टीम इंडिया की स्पांसर बनी है. ड्रीम इलेवन और बीसीसीआई के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट अगले 4 सालों के लिए है. यानी अब अगले 4 साल टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो रहेगा. इससे पहले BYJU'S का टीम इंडिया के जर्सी पर लोगो था, लेकिन अब ड्रीम 11 भारतीय टीम का स्पॉन्सर बन गया है.
पिछले दिनों हुआ था BCCI और Adidas में करार
इससे पहले BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी के लिए एडिडास कंपनी को नया क्रिकेट किट स्पॉन्सर चुना था. जबकि इससे पहले टीम इंडिया का किट स्पांसर किलर था. एडिडास अगले 5 साल तक टीम इंडिया की जर्सी पर किट स्पॉन्सर के तौर पर दिखेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : World Cup 2023 से पहले इस दिन हो सकता है भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना!
Adidas है टीम इंडिया की जर्सी किट का स्पॉन्सर
गौरतलब है कि साल 2020 में नाइकी के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद बाइजूस और एमपीएल कंपनी टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर बनी थी. दरअसल, BCCI और MPL का करार साल 2023 के अंत तक का था, लेकिन फिर MPL ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बीच में ही खत्म कर दिया. इसके बाद फिर किलर 5 महीनों के लिए टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बना. इसके बाद फिर BCCI और Adidas के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ. जिसके बाद Adidas टीम इंडिया का नया जर्सी किट स्पॉन्सर बन गया. BCCI और Adidas के बीच यह करार अगले 5 साल तक के लिए हैं. वहीं अगले 4 साल तक टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो नजर आएगा.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : 'कोहली के साथ मैदान पर कोई था..', T20 WC 2022 को लेकर अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा