दलीप ट्रॉफी 7 सितबंर से शुरु, इंडिया ब्लू टीम के कप्तान होंगे सुरेश रैना

सुरेश रैना को 7 से 29 सितंबर के बीच कानपुर और लखनऊ में हाने वाले दलीप ट्रोफी क्रिकेट टूर्नामेंट में इंडिया ब्लू टीम का कप्तान बनाया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
दलीप ट्रॉफी 7 सितबंर से शुरु, इंडिया ब्लू टीम के कप्तान होंगे सुरेश रैना

सुरेश रैना (फाइल फोटो)

Advertisment

दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 7 से 29 सितंबर के बीच कानपुर और लखनऊ में शुरु होगा। सुरेश रैना को इंडिया ब्लू टीम का कप्तान बनाया गया है।

भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद की कप्तानी वाली इंडिया रेड की टीम इस साल दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली इंडिया ग्रीन का सामना करेगी। यह मैच सात सितंबर को लखनऊ में दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले इस टूर्नामेंट को आगामी घरेलू सत्र में शामिल नहीं किया था, लेकिन मंगलवार को उसने अपने फैसले को वापस लिया और दलीप ट्रॉफी को एक बार फिर घरेलू सत्र का हिस्सा बनाया।

टूर्नामेंट का दूसरा मैच 13 से 16 सितंबर के बीच इंडिया रेड और सुरेश रैना की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू के बीच खेल जाएगा, जबकि तीसरा मैच 19 से 22 सितंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इंडिया ब्लू और इंडिया ग्रीन के बीच खेला जाएगा।

और पढ़ेंः Ind Vs Sri Lanka: धोनी के लिए खास होगा कोलंबो वनडे, इन दो रिकॉर्ड्स को कर सकते हैं अपने नाम

फाइनल मैच लखनऊ में 25 से 29 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

टीमें:

इंडिया रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पांचाल, सुदीप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बाबा इंद्रजीत, के. गौतम, कर्ण शर्मा, तुलसी थम्पी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह, चामा मिलिंद।

इंडिया ग्रीन: पार्थिव पटेल (कप्तान-विकेटकीपर), मुरली विजय, आर. समर्थ, पी. चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बवाना, शाबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, नितिन सैनी, अनिकेत चौधरी।

इंडिया ब्लू: सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहिल, के.एस. भरत, ए. आर. ईश्वरन, मनोज तिवारी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जयंत यादव, भार्गव भट्ट, के.एम. गांधी, ईशांत शर्मा, अंकित राजपूत, एस. कामत, जयदेव उनादकत।

और पढ़ेंः प्रो कबड्डी लीग: यू मुम्बा की घर में पहली जीत, हरियाणा को 38-32 से हराया

Source : News Nation Bureau

suresh raina Duleep Trophy Duleep Trophy Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment