वेस्ट इंडीज के 35 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो(Dwayne Bravo) ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेते हुए अलविदा कह दिया है. हालांकि क्रिकेट फैन्स उन्हें दुनियाभर की फ्रैंचाइजी टी20 में क्रिकेट खेलते देख सकेंगे. ब्रावो ने अपने संन्यास का ऐलान मीडिया के सामने एक साक्षात्कार में दिया.
ब्रावो ने कहा, ' मैं क्रिकेट फैन्स को बताना चाहूंगा कि मैनें आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अलविदा लेने का फैसला किया है. 14 साल पहले लॉर्ड्स के मैदान पर मैंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. मरून कैप पहनकर जो जोश और जुनून मुझे उस समय महसूस हुआ था वह पूरे करियर मेरे साथ रहा.'
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका दें.
गौरतलब है कि 2016 की World T20 विश्व कप की विजेता रही कैरेबियाई टीम का हिस्सा रहे ब्रावो गेंद और बल्ले दोनों से अपनी टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहे हैं.
और पढ़ें: INDvsWI: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, जानें कितने आंकड़े और जुड़े
ब्रावो ने 2004 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. उन्होंने वेस्ट इंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 ODI और 66 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 2 साल पहले सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ T20 के रूप में खेला था.
Source : News Nation Bureau