टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड से टी20 सीरीज जीतने के बाद अब तीन मैचों की ओडिआई सीरीज (ODI Series) खेलने के लिए काफी उत्साहित है. जिसका पहला मुकाबला मंगलवार 12 जुलाई को ओवल (Oval) में शाम साढ़े पांच बजे से खेला जाएगा. सभी की निगाहें वनडे सीरीज पर टिक गई हैं. टी20 सीरीज जिताने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब टीम इंडिया को ओडिआई सीरीज भी जिताएंगे. टी20 सीरीज की बात करें तो शुरुआती दो मुकाबले टीम इंडिया जीतने में सफल हुई थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया कैसा खेल दिखाती है.
टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया (Team India) भले ही हार गई, लेकिन पूरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) छाए रहे. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी टी20 मुकाबले में शानदार शतक जड़ने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में पहले शतक भी जड़ा है. अब देखना होगा कि वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव कैसी बल्लेबाजी करते हैं.
वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के हेड-टू-हेड (Head to Head) की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब 42 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें टीम इंडिया को 16 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं 22 में मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. आपको बता दें कि टीम इंडिया साल 2018 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ, इंग्लैंड की सरजमीं पर 3 वनडे मुकाबले खेली है. इस दौरान टीम इंडिया को तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इतनी ही नहीं टीम इंडिया साल 2019 के बाद से ओवल (Oval) में पहला वनडे मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी.
यह भी पढ़ें: विंबलडन खिताब जीतने पर Sachin Tendulakar ने की Novak Djokovic की तारीफ
वनडे सीरीज (ODI Series) में हेड-टू-हेड के ऑकड़ों को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड से सावधान रहना होगा. क्योंकि पुराने आंकड़े यही गवाही दे रहे हैं, टीम इंडिया इंग्लैंड (England) से कमजोर दिखाई दे रही है. लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया ने टी20 सीरीज (T20 Series) में कमाल किया है, वैसे ही वनडे सीरीज भी जीतने में सफल होगी.
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली.